Thursday, January 6, 2022

Fight against Corona : बिहार में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को डाक से भेजी जाएगी दवा

बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के लिए डाक से दवा की किट भेजने की व्यवस्था कर रही है। उक्त जानकारी बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार, 5 जनवरी को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से फैल रहे हैं, लेकिन कुल संक्रमितों में से 98 प्रतिशत अभी होम आइसोलेशन में हैं।

अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों के उचित इलाज का प्रबंध कर रही है। इसके तहत ऐसे संक्रमितों के घर पर डाक के माध्यम से दवाओं की किट भेज दी जाएगी। उन्होंने लोगों से जांच के दौरान अपना फोन नंबर और सही पता दर्ज कराने की अपील की है।

अपर मुख्य सचिव ने ताया कि इसके लिए डाक विभाग को दवा संबंधित संक्रमित के नाम से दी जाएगी, जिसे संबंधित डाकघर के माध्यम से उसके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। दवा का पूरा पैकेट स्वास्थ्य विभाग में तैयार किया जा रहा है। पैकेट ऐसा तैयार किया जा रहा है जो डाक विभाग से सुरक्षित संक्रमित के घर पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग दवा की डिलेवरी से लेकर निगरानी तक के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार कर रहा है।

नया इण्डिया : बिहार: होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों को डाक से भेजी जाएगी दवा

No comments: