हिमाचल के लाहौल-स्पीती की स्पीती घाटी में दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर है. समुद्र तल से 14,000 फीट की ऊंचाई पर बसे विश्व का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस अब नए स्वरूप में बनकर तैयार हो गया है. इसका स्वरूप लेटर बॉक्स के आकार का है, जिसका 14 जून, 2022 को हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सुश्री वंदिता कौल ने शुभारंभ किया. अब तक ये पोस्ट ऑफिस मिट्टी के एक घर में चल रहा था, लेकिन अब इसके लिए खास ऑफिस बनाया गया है.
हिमाचल प्रदेश के रामपुर डाक मंडल के तहत देश का पहला लेटर बॉक्स स्वरूप का पोस्ट आफिस बना है. साल 1983 से हिक्किम गांव में विश्व का सबसे उंचा पोस्ट ऑफिस चल रहा था, लेकिन अब इसे नए लुक में तैयार करके शुरू कर दिया गया है. जो अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र है. हिक्क्मि पोस्ट आफिस से पर्यटक देश-दुनिया में अपने करीबियों को पत्र भेजते है. इसके बनने के बाद से अब स्पिति में पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में हिक्किम का यह पोस्ट आफिस भी शामिल हो गया है.पर्यटकों को भी ये लेटर बाक्स की आकृति में चलने वाला पोस्ट आफिस काफी पसंद आ रहा है.
No comments:
Post a Comment