Friday, August 26, 2022

India's first 3D Post office proposed in Bengaluru


In an innovative move, Bengaluru will soon have India’s first Post office built out of 3D printing technology which will be ready in just a month.

The Post office will be set up in Halasuru’s Cambridge Layout on a plot of land owned by the postal department. According to a report by The New Indian Express, the 1,000-square-feet building will cost 25 lakh rupees to set up, reducing the final cost by 25%. Post offices built using 3D print technology will function the same as normal Post offices.

The Building Materials and Technology Promotion Council of the Ministry of Housing and Urban Affairs, along with IIT-Madras, has given the ‘technology approval’ to Larsen & Toubro Limited (L&T) for 3D concrete printing of structures running to three floors from the ground. The design of the building has been submitted to the Postal department and if everything goes according to plan, Bengaluru will soon see the first 3D printed Post office in the country.

Meanwhile the one-month time frame has been a major challenge to the Postal department, with officials saying there are many procedures involved. “A contract that costs more than ₹2.5 lakh must be opened up for competitive bidding, according to the rules. However, since this is likely to be the only concern eligible in this category, we could nominate L&T. We are verifying it and the work order may be issued to the company in around a month. The designs have already been submitted to us and the building would be ready by next month, ” the Chief Postmaster General of Karnataka Circle, S Rajendra Kumar, told the publication.

Thursday, August 25, 2022

India Post Office : खुलेंगे 10 हजार नए डाकघर, आपके दरवाजे पर मिलेगी डिलीवरी


भारतीय डाक (India Post) अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए इस साल 10,000 और डाकघर (Post Office) खोलेगा। विभाग सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट्स और टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहा है। सरकार ने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर डाकघरों के आधुनिकीकरण के लिए विभाग को 5,200 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। डाक विभाग के पोस्टल सर्विसेज बोर्ड के सचिव अमन शर्मा ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CII) के सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में गुजरात में ड्रोन के माध्यम से डिलिवरी की है। सरकार ने हमें आईटी परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए कहा है, जिसे हमने 2012 में शुरू किया था। डाक और विभिन्न सरकारी सेवाएं जल्द ही घर के दरवाजे पर दी जाएंगी।’’

टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों के दरवाजे पर पहुंचेगी सेवाएं

शर्मा ने कहा, ‘‘लोगों को डाकघर आने के बजाय टेक्नोलॉजी की मदद से उनके दरवाजे पर सेवाएं पहुंचाई जाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार हमें अपनी पहुंच और बढ़ाने व अधिक डाकघर खोलने के लिए कह रही है। हमें अभी-अभी 10,000 और डाकघर खोलने की अनुमति मिली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार चाहती है कि लोगों को उनके आवास के पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध हों। इसलिए हम और डाकघर स्थापित कर रहे हैं।’’ देश में नए 10,000 डाकघर चालू वित्त वर्ष के दौरान खोले जाएंगे, जिससे भारत में डाकघरों की कुल संख्या लगभग 1.7 लाख हो जाएगी। शर्मा के अनुसार, नए डाकघर दूर-दराज के इलाकों में ईंट-पत्थर के ढांचे के होंगे।

भारतीय डाक देता हैं ये सेवाएं

इंडिया पोस्ट डाक वितरण, लघु बचत योजनाओं के तहत जमा स्वीकार करने, डाक जीवन बीमा ( PLI), ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI), बिल संग्रह, फॉर्म की बिक्री आदि सेवाएं प्रदान करता है। भारतीय डाक द्वारा दी जाने वाली छोटी बचत योजनाएं हैं - डाकघर बचत खाता, राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता, राष्ट्रीय बचत टाइम डिपॉजिट खाता, राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता, लोक भविष्य निधि खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और किसान विकास पत्र।

Tuesday, August 16, 2022

Postmaster General Krishna Kumar Yadav released Special Cover on "Har Ghar Tiranga" on Independence Day to celebrate Azadi Ka Amrit Mahotsav

The 76th anniversary of Independence Day was celebrated by the Department of Posts in Varanasi as the Amrit Mahotsav of Azadi. In a function organized at Varanasi Cantt Head Post Office Campus, the Postmaster General of Varanasi Region, Mr. Krishna Kumar Yadav hoisted the flag and honored postal employees who have done excellent work in various fields. A Special Cover with special cancellation on "Har Ghar Tiranga" was also released by Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav to celebrate Azadi Ka Amrit Mahotsav and Har Ghar Tiranga.




On this occasion, Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that in Amrit Mahotsav period Independence Day is not just a festival, but a model of pride and honor. The Tricolor flag represents national integrity and signifies the hope and aspirations of Indian people. We can contribute to the progress of the country by working honestly in our field and helping the people. Mr. Yadav said that, Amrit Mahotsav gives us an opportunity to feel the freedom afresh and be aware of rights as well as our duties recognizing  the value of independence and remembering the great men who sacrificed for the country.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that many welfare schemes of the Government of India are being operated through post offices. By reaching them to all the people of the society, we can give people their rights and fulfill our duties. This will be the real significance of Independence Day.

On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices Rajan Rao,  Superintendent of Posts PC Tiwari, Assistant Director Dinesh Sah and Brajesh Sharma, Senior Postmaster Chandrashekhar Singh Barua, Postmaster Cantt Head Post Office Gopal Dubey, including many Officials participated with great enthusiasm and celebrated the Azadi Ka Amrit Mahotsav.

Monday, August 15, 2022

Independence Day Celebration : डाक विभाग ने मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया ध्वजारोहण

'आजादी का अमृत महोत्सव' रूप में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ डाक विभाग द्वारा वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर कैंपस में आयोजित समारोह में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही पोस्टमास्टर जनरल ने 'हर घर तिरंगा' पर एक विशेष आवरण और विरूपण भी जारी किया।





इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, आज़ादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान का प्रतिमान है। तिरंगा झंडा राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करते हुए हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं का द्योतक है। 'हर घर तिरंगा' देश भक्ति का अनुष्ठान है। हम अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करते हुए और लोगों की मदद करके भी देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि, अमृत महोत्सव हमें यह अवसर देता है कि हम आजादी को नए सिरे से महसूस करें और अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हों। स्वाधीनता के मूल्य को पहचानने और देश के लिए त्याग व बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए नई पीढ़ी को जोड़ने का कार्य भी करना होगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएँ डाकघरों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। इन्हें समाज के सभी लोगों तक पहुंचाकर हम लोगों को उनका अधिकार दिला सकते हैं और अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर सकते हैं। यही अमृत महोत्सव काल में स्वतंत्रता दिवस की असली सार्थकता होगी।


इस अवसर पर वाराणसी पूर्व मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक राजन, वाराणसी पश्चिम मंडल के डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सहायक निदेशक दिनेश साह और ब्रजेश शर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर सिंह बरुआ, वरिष्ठ लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, पोस्टमास्टर कैंट प्रधान डाकघर गोपाल दुबे सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन शामिल हुए और हर्षोल्लास के साथ आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया।




आज़ादी का अमृत महोत्सव में 'हर घर तिरंगा' पर पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने जारी किया विशेष आवरण व विरूपण

अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव व सम्मान का प्रतिमान - पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव

Sunday, August 14, 2022

Har Ghar Tiranga : वाराणसी परिक्षेत्र ने निकाली 75 प्रभात फेरियाँ और तिरंगा रैली, डाकघरों से लोगों ने लिए 2.5 लाख तिरंगे

'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत मनाया जाने वाला इस बार का स्वतंत्रता दिवस कई नए आयामों को समेटे हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में  13-15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जा रहा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत परिक्षेत्र के डाकघरों से ढाई लाख तिरंगे ध्वजों की बिक्री की गई, जिसे लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर शान से फहरा रहे हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग द्वारा इस अभियान से जन-जन को जोड़ने हेतु वाराणसी परिक्षेत्र में कुल 75 प्रभात फेरियों और तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। लोगों के उत्साह को देखते हुए रविवार को भी डाक घरों से तिरंगों की बिक्री हुई और डाकियों ने ऑनलाइन बुक हुए ध्वजों को लोगों को वितरित किया। प्रधान डाकघरों में लगाए गए सेल्फी प्वाइंट पर तिरंगे के साथ सेल्फी लेने का बच्चों और युवाओं में काफी क्रेज देखा गया। सभी प्रधान डाकघरों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके परिजनों और विभीषिका का दंश झेल चुके शरणार्थियों के अनुभवों से युवा पीढ़ी को रूबरू कराया गया, ताकि आजादी की कीमत का उन्हें भी एहसास हो।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के सभी 1716 डाकघरों में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज उत्साह के साथ फहराया जाएगा और विभागीय भवनों को रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई है। डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने घरों पर शान से तिरंगा फहराया हुआ है और लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया। इस अभियान के माध्यम से देश भक्ति की सामूहिक चेतना को घर-घर तक  पहुँचाने और सोशल मीडिया के माध्यमों द्वारा पहुंचाने में भी डाक विभाग की अग्रणी भूमिका रही।


(भारतीय डाक विभाग द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान के क्रम में बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल-2022 में रजत पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी और ओलम्पियन श्री ललित उपाध्याय तथा उनके कोच श्री परमानंद मिश्रा को वाराणसी आगमन पर तिरंगा भेंटकर सम्मानित किया गया।) 




हर घर तिरंगा के प्रति उत्साह, वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से ढाई लाख तिरंगों की बिक्री

75 प्रभात फेरियों और तिरंगा रैलियों के माध्यम से डाक विभाग ने लोगों को हर घर तिरंगा के प्रति किया जागरूक

डाककर्मियों ने घरों पर लगाया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर सभी डाकघरों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

Saturday, August 13, 2022

Partition Horrors Remembrance Day : 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' प्रदर्शनी का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया शुभारंभ

'आजादी का अमृत महोत्सव' के क्रम में वाराणसी प्रधान डाकघर में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'  (14 अगस्त) के उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभीषिका को दर्शाते विभिन्न पहलुओं को तस्वीरों और ऐतिहासिक घटनाओं के क्रम में प्रदर्शित किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विभीषिका के दंश से पीड़ित श्री आत्माराम, श्रीमती सावित्री देवी सहित तमाम शरणार्थी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन उपस्थित रहे। विभाजन के समय की भयावहता को याद करते हुए लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस विभीषिका को सुनकर पूरा माहौल मार्मिक हो उठा।



पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह प्रदर्शनी 14 अगस्त तक प्रधान डाकघर वाराणसी के साथ-साथ परिक्षेत्र के सभी प्रधान डाकघरों में लोगों के अवलोकन हेतु चलेगी। इस प्रदर्शनी के द्वारा देश के विभाजन के हालात विभिन्न तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित किये गए। विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को याद कर उस दर्द को महसूस किया गया जो कभी हमारे पूर्वजों द्वारा झेला गया था। विभाजन के दौरान बहुत से लोग बेघर हो गए तो तमाम लोगों ने अपने संघर्षों से नए मुकाम भी प्राप्त किए।

इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सीनियर पोस्टमास्टर  सी.एस बरुआ, सहायक अधीक्षक एसके चौधरी, एमआर राश्दी, दिलीप सिंह यादव, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, रमेश यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, जगदीश चंद्र सडेजा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








Friday, August 12, 2022

Department of Posts took out Tiranga bike rally for awareness of 'Har Ghar Tiranga' campaign

Under the 'Azadi Ka Amrit Mahotsav', Department of Posts took out a bike Tiranga rally in Varanasi on August 11 and launched public awareness campaign in various areas to motivate the people towards the 'Har Ghar Tiranga' campaign. The rally was flagged off by Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region at Varanasi Cantt Head Post Office. More than 250 postal officials participated and motivated people to put up the national flag at their homes as part of the 'Har Ghar Tiranga' campaign. Along with loud proclamation of ‘Har Ghar Tiranga-Har Man Tiranga’, Bharat Mata ki Jai, Vande Mataram, ‘Daak vibhaag ne thaana hai-har ghar tiranga pahunchaana hai’, ‘Aapka Dost, India Post’, ‘Vijayee vishv tiranga pyaara-jhanda ooncha rahe hamaara’, this campaign of Postal Department reached Moolgandh Kuti Vihar, Sarnath via Cantt, Varuna bridge, Kachari, Pandeypur chauraha, Pahadia, Ashapur chauraha. On reaching Moolgandha Kuti Vihar, Sarnath, the Chief Priest of the place Shri Kev Katakandure Jinanand Thero also joined this campaign and appealed to the people to hoist the Tiranga at their home. On the way of the rally, the excited common public and children also raised slogans and expressed their enthusiasm towards the 'Har Ghar Tiranga' campaign.



Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that under the 'Har Ghar Tiranga' campaign of 'Azadi Ka Mahotsav', the Department of Posts is working to take the collective consciousness of patriotism from door to door. Under this, 32 Prabhat Pheris and rallies have been taken out in Varanasi Region. About two lakh Tiangas have been sold from the post offices of Varanasi Region. Selfie points have been made in Head Post Offices to connect the young generation with this campaign. For wide publicity, while postmen are motivating people to hoist the Tiranga at their homes from August 13 to 15 while distributing mail in the area. A special campaign is also being run by the Department of Posts on social media as well.

In the bike Tiranga rally, Senior Superintendent of Posts Rajan Rao, Superintendent of Posts P.C. Tiwari, Assistant Director Dinesh Sah, Brijesh Sharma, Senior Postmaster C.S. Barua, Assistant Superintendent S.K. Chaudhary, R.K. Chauhan, M.R. Rashidi, Dilip Singh Yadav, Postal Inspectors Shrikant Pal, A. P. Goswami, Ramesh Yadav, Inderjit Pal, Cantt Postmaster Gopal Dubey, Sriprakash Gupta, Shravan Kumar Singh, Rajendra Yadav, Rakesh Kumar, Manju Mishra, Nikita, Manish Kumar, Vivek Kumar, Jagdish Chandra Sadeja, Bhupendra Kumar along with other postal officials participated in it.

Under the 'Har Ghar Tiranga' campaign, Department of Posts is working for the collective consciousness of patriotism from door to door - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Har Ghar Tiranga : डाक विभाग ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के प्रति जागरूकता के लिए निकाली बाइक तिरंगा रैली

'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए डाक विभाग ने 11 अगस्त को वाराणसी में बाइक तिरंगा रैली निकाली और विभिन्न क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान चलाया। वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। 250 से अधिक डाककर्मियों ने इसमें भागीदारी की और लोगों को 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के प्रति प्रेरित किया। 





हर घर तिरंगा-हर मन तिरंगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम, डाक विभाग ने ठाना है-हर घर तिरंगा पहुँचाना है, आपका दोस्त-इण्डिया पोस्ट, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-झंडा ऊँचा रहे हमारा के ओजस्वी उद्घोष के बीच गुंजायमान होता डाक विभाग का यह अभियान कैंट, वरुणा पुल, कचहरी, पांडेयपुर चौराहा,पहाड़िया, आशापुर चौराहे से होते हुए मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ पहुँचा। मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ पहुँचने पर वहाँ के मुख्य पुजारी श्री केव कटकंदुरे जिनानंद थेरो भी इस अभियान में शामिल हुए और लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। रास्ते में उत्साहित आम जनमानस और बच्चों ने भी नारों में सुर मिलाया और 'हर घर तिरंगा' अभियान के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, 'आजादी का महोत्सव' के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत डाक विभाग देश भक्ति की सामूहिक चेतना को घर-घर पहुँचाने का कार्य कर रहा है। इसके तहत वाराणसी परिक्षेत्र में 32 प्रभात फेरी और रैलियाँ निकाली गयी हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से लगभग दो लाख तिरंगों की बिक्री की जा चुकी है। युवा पीढी को इस अभियान से जोड़ने हेतु प्रधान डाकघरों में सेल्फी पॉइंट बनाये गए हैं। व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जहाँ डाकिया क्षेत्र में डाक बाँटते समय लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बाइक तिरंगा रैली में वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक  पीसी तिवारी, सहायक निदेशक दिनेश साह, ब्रजेश शर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर सी.एस बरुआ, सहायक अधीक्षक एसके चौधरी, आरके चौहान, एमआर रश्दी, दिलीप सिंह यादव, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, ए. पी. गोस्वामी, रमेश यादव, इंद्रजीत पाल, कैंट पोस्टमास्टर गोपाल दुबे, श्रीप्रकाश गुप्ता, श्रवण कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, राकेश कुमार, मंजू मिश्रा, निकिता, मनीष कुमार,  विवेक कुमार, जगदीश चंद्र सडेजा, भूपेंद्र कुमार सहित तमाम डाककर्मी और नागरिकगण शामिल हुए।