Sunday, October 16, 2022

Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the 12th State Level Uttar Pradesh Philatelic Exhibition 'UPHILEX-2022'

आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में डाक विभाग द्वारा ललित कला अकादमी, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'यूफिलेक्स–2022' का उदघाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 अक्टूबर, 2022 को किया गया। दीप प्रज्वलन कर और फीता काटकर उन्होंने इसका उदघाटन किया और तत्पश्चात 304 फ्रेमों में आयोजित डाक टिकट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रदर्शित किए गए टिकटों के बारे में मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्री कौशलेंद्र कुमार सिन्हा और वरिष्ठ ज्यूरी सदस्य श्री प्रशांत एच. पांड्या ने जानकारी दी। 




इस अवसर पर 'श्रीराम वन गमन पथ' पर 14 विशेष आवरण व विरूपण का एक विशेष सेट एवं डेफिनिटिव स्टाम्प थीम पैक का विमोचन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। श्री राम वन गमन से संबंधित यह सभी 14 स्थान उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं - अयोध्या, तमसा नदी तट, सूर्य कुण्ड (सभी अयोध्या), सीता कुण्ड (सुल्तानपुर), देव घाट (प्रतापगढ़), श्रृंगवेरपुर, राम जोईटा, महर्षि भारद्वाज आश्रम, अक्षयवट (सभी प्रयागराज), सीता पहाड़ी, महर्षि वाल्मीकि आश्रम, कामदगिरि, रामशैय्या, रामघाट (सभी चित्रकूट)।


मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि डाक सेवाओं का एक समृद्ध इतिहास रहा है। डाक टिकट अतीत को वर्तमान से जोड़ते है। देश और प्रदेश के समृद्ध व गौरवशाली इतिहास से परिचय कराने में डाक टिकटों का अहम स्थान है। युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों के लिए डाक टिकट संग्रह एक शौक के साथ-साथ ज्ञानवर्धन का भी सशक्त माध्यम है।




मुख्यमंत्री ने श्री राम वन गमन पर जारी विशेष आवरण की सराहना करते हुए कहा कि भारत की समृद्धि, संस्कृति एवं विरासत में उत्तर प्रदेश का अहम योगदान है, वहीं स्वतंत्रता संग्राम में भी उत्तर प्रदेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डाक टिकटों और विशेष आवरण के माध्यम से डाक विभाग द्वारा इन सभी विषयों को सहेजते हुए आगामी पीढ़ियों से जोड़ा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि डाक विभाग फिलेटली को प्रोत्साहित करने हेतु तमाम कदम उठा रहा है। फिलेटली को एक हॉबी के रूप में अपनाने की जरूरत है। इससे युवा जहां मोबाइल की लत से बच सकेंगे, वहीं डाक टिकटों के माध्यम से तमाम जानकारियां प्राप्त कर ज्ञान में रचनात्मक अभिवृद्धि कर सकेंगे।

इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा, श्री अमरेश कुमार और श्रीमती जय देवी, ज्यूरी सदस्य श्री प्रशांत एच. पांड्या, पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एस.एफ.एच रिजवी भी मंचासीन रहे। स्वागत भाषण पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ क्षेत्र श्री विवेक दक्ष और आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी क्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव ने किया। संचालन योगेश मिश्र व अखंड प्रताप सिंह ने किया ।




प्रदर्शनी के दौरान स्कूली विद्यार्थियों हेतु फिलेटली वर्कशॉप, क्विज, स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता और अन्य फिलेटलिक गेम्स का आयोजन किया गया। माई स्टैंप काउंटर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री आर.पी सिंह,  पोस्टमास्टर जनरल कानपुर क्षेत्र श्री एस. एफ. एच रिजवी, पोस्टमास्टर जनरल बरेली क्षेत्र श्री संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी क्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल आगरा क्षेत्र श्री राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ क्षेत्र श्री विवेक कुमार दक्ष, अध्यक्ष उ. प्र. पुलिस आवास निगम लि. श्री प्रकाश डी., निदेशक डाक सेवाएँ श्री सुनील राय, श्री गौरव श्रीवास्तव, श्री बी.बी. शरण सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, डाक टिकट संग्राहक और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'यूफिलेक्स–2022' का किया उदघाटन

डाक टिकट अतीत को वर्तमान से जोड़ते हैं – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूफिलेक्स-2022 में मुख्यमंत्री ने श्री राम वन गमन पथ पर जारी किए 14 विशेष आवरण

युवाओं के लिए डाक टिकट संग्रह एक शौक के साथ-साथ ज्ञानवर्धन का भी सशक्त माध्यम - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

**********************************

12th State Level Philatelic Stamp Exhibition 'UPHILEX-2022' organized by the Department of Posts at Lalit Kala Academy, Aliganj, Lucknow, was inaugurated by the Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Yogi Adityanath, in the order of the Azadi Ka Amrit Mahotsav. He inaugurated it by lighting the lamp and cutting the ribbon and then visited the Philatelic Exhibition exhibited in 304 frames. Chief Postmaster General, Uttar Pradesh Circle, Mr. Kaushlendra Kumar Sinha and Senior Jury Member Mr. Prashant H. Pandya briefed the Chief Minister about the stamps and special covers exhibited on the occasion. On this occasion, a special set of 14 special covers with cancellations were released by the Chief Minister on 'Shri Ram Van Gaman Path'. All these 14 places related to Shri Ram Van Gaman belong to Uttar Pradesh- Ayodhya, Tamsa River Bank, Surya Kund (All Ayodhya), Sita Kund (Sultanpur), Dev Ghat (Pratapgarh), Shringverpur, Ram Joita, Maharishi Bharadwaj Ashram, Akshayvat (all Prayagraj), Sita Hills, Maharishi Valmiki Ashram, Kamadgiri, Ramshaiya, Ramghat (all Chitrakoot).

Chief Minister Shri Yogi Adityanath said that Postal services have a rich history. Philately connect the past with the present. Stamps have an important place in introducing the rich and glorious history of the country and the UP. For youth, Philately is a hobby as well as rich source of knowledge enhancement.

Appreciating the special cover issued on Shri Ram Van Gaman Path, the Chief Minister said that Uttar Pradesh has an important contribution in the prosperity, culture and heritage of India, while Uttar Pradesh also played an important role in the freedom struggle. Through stamps and special covers, all these subjects are being secured by the Department of Posts and carried forward to the coming generations.

Presiding over the inauguration ceremony, Chief Postmaster General, Uttar Pradesh Circle, Shri Kaushalendra Kumar Sinha said that the Department of Posts is taking many steps to encourage Philately. Philately needs to be adopted as a hobby. With this, youth will be able to avoid mobile addiction and acquire information through philately which will enrich their knowledge.

MLAs Dr. Neeraj Bora, Mr. Amresh Kumar and Mrs. Jai Devi, jury member Mr. Prashant H. Pandya, Postmaster General Col. S.F.H. Rizvi was also present on the dais. Welcome address was given by the Postmaster General Lucknow Shri Vivek Daksh, while Vote of Thanks by the Postmaster General Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav. Yogesh Mishra and Akhand Pratap Singh anchored the programme.

Philately Workshop, Quiz, Stamp Design Competition and other philatelic games were organized for students during the exhibition. My Stamp counter was also the center of attraction for the people.

On this occasion Director General of Police (Training) Shri R.P. Singh, Postmaster General Kanpur Region Shri S. F. H Rizvi, Postmaster General Bareilly Region Shri Sanjay Singh, Postmaster General Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General Agra Region Shri Rajiv Umrao, Postmaster General Lucknow Region Shri Vivek Kumar Daksh, Chairman & MD U.P. Police Housing Corporation Ltd. Mr. Prakash D., Director Postal Services Mr. Sunil Rai, Mr. Gaurav Srivastava, Mr. B.B. Sharan including senior officials of the Department of Posts, Philatelists and students of various schools remained present.










Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated the 12th State Level Philatelic Exhibition 'UPHILEX-2022'.

Philately connect the past with the present - Chief Minister Yogi Adityanath

Chief Minister released 14 special covers on Shri Ram Van Gaman Path in UPHILEX-2022

Collection of stamps for youth is a hobby as well as rich source of knowledge - Chief Minister Yogi Adityanath

No comments: