Thursday, October 13, 2022

National Postal week : Letters remain important even in the age of Internet & social media - Postmaster General Krishna Kumar Yadav


डाक विभाग नवीन सेवाओं और नई टेक्नोलॉजी के साथ अपनी सेवाओं का निरंतर विस्तार करते हुए नित्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मोबाइल, ईमेल और सोशल मीडिया के इस दौर में भी पत्रों की अपनी अहमियत है। आज भी तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज - सरकारी व कोर्ट संबंधी पत्रों के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, विभिन्न बैंकों की चेक बुक व एटीएम कार्ड डाकघरों से ही भेजे जाते हैं। 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' के अंतर्गत 'मेल एवं पार्सल दिवस' पर वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर कैम्पस में आयोजित 'ग्राहक सम्मेलन' को संबोधित करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। 

इस दौरान डाक विभाग को स्पीड पोस्ट सेवा में सर्वाधिक बिजनेस देने हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडलीय कार्यालय, भेलूपुर, क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय, पहड़िया और केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय, वाराणसी को पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित भी किया। इंटरनेशनल मेल्स के क्षेत्र में गीता प्रेस, बालाजी वी.एच इम्पेक्स और प्रेषक एंड सेंडर फर्मों को सम्मानित किया गया।  डाक विभाग द्वारा मेल एवं पार्सल सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे तमाम नवाचारों और सुविधाओं के बारे में डाक निरीक्षक वीएन द्विवेदी द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयीI

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने पार्सल सेवाओं के बारे में नवाचार की चर्चा करते हुए कहा कि डाकघरों में पार्सल भेजने वाले ग्राहकों के लिए  विशेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर और वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर में पार्सल पैकिंग यूनिट की स्थापना की गयी है। ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने हेतु  कैश-ऑन-डिलेवरी वस्तुओं और वस्तुओं के बीमा शुल्क में भी कमी कर डाक शुल्क की नयी दरें लागू की गयी हैं। आने वाले दिनों में पार्सल के रिटर्न पिकअप, ओटीपी आधारित वितरण, स्मार्ट मशीन के माध्यम से पार्सलों की बुकिंग व वितरण की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी। अंतर्राष्ट्रीय डाक के त्वरित निस्तारण हेतु जहाँ वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र की स्थापना की गयी है वहीं गाजीपुर में डाक निर्यात केंद्र आरम्भ किया गया है।

श्री यादव ने बताया कि, डाक विभाग ने तमाम कस्टमर फ्रेंडली सेवाएं आरंभ करके ग्राहकों  को अपनी तरफ आकर्षित किया है। श्री काशी विश्वनाथ सहित तमाम प्रसिद्ध मंदिरों के प्रसाद और पवित्र गंगा जल स्पीड पोस्ट से लोगों के पास पहुँच रहे हैं। पार्सल वितरण हेतु नोडल डिलीवरी सेंटर तो ई-कॉमर्स उत्पादों हेतु कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है। लेटर बॉक्स से नियमित निकासी हेतु 'नन्यथा' एप और डाक वितरण हेतु पोस्टमैन मोबाइल एप के माध्यम से डाकिया को हाईटेक बनाया गया है। आज डाकिया सिर्फ पत्र ही नहीं लाता, वह चलता-फिरता बैंक बनकर वित्तीय समावेशन में भी अहम भूमिका निभा रहा है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव  ने कहा कि डाक विभाग विभिन्न व्यवसाय समूहों के हिसाब से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है। इसमें स्पीड पोस्ट, बिजनेस पार्सल, बिजनेस पोस्ट, मीडिया पोस्ट, बिल मेल सर्विस, रिटेल पोस्ट, लॉजिस्टिक्स पोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, ई-पोस्ट, ई-पेमेंट इत्यादि  प्रमुख हैं।

इस अवसर पर वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर सीएस बरुआ, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, आरके चौहान, इसके चौधरी, दिलीप यादव, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, इंद्रजीत पाल, रमेश यादव  कैंट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर गोपाल दुबे  सहित विभिन्न कॉरपोरेट संस्थानों, विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी विशिष्ट ग्राहकों को पोस्टमास्टर जनरल ने सम्मानित भी किया।

डाक विभाग द्वारा मेल एवं पार्सल सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे तमाम नवाचार -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' में 'मेल एवं पार्सल दिवस' पर उत्कृष्ट ग्राहकों का हुआ सम्मान, पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने किया सम्मानित

सोशल मीडिया के दौर में भी पत्रों की अहमियत बरकरार -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


*******************************

Department of Posts organized Customers meet to celebrate National Postal Week

Letters remain important even in the age of social media - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Department of Posts is constantly expanding its services with introduction of new services and implementation of new technologies and is constantly reaching up to the last person of the society. Even in this age of mobile, email and social media, letters have their own importance. Today all the important documents - Aadhar card, passport, driving license, voter ID card, PAN card, cheque book of various banks and ATM cards are dispatched through Post offices along with Government and Court related letters /communications. Postmaster General of Varanasi Region, Shri Krishna Kumar Yadav made above remarks while addressing the customer meet organized at Varanasi Cantt Head Post Office on 'Mails and Parcels Day' under celebration of 'National Postal Week'. In the customer meet, LIC Divisional Office, Regional Employees Provident Fund Office and Central Goods and Services Tax Commissionerate, Varanasi were felicitated by Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav for giving maximum business under Speed Post Service to the Department of Posts. In the field of International Mails, Gita Press, Balaji V.H Impex and Preshak & Sender firms were felicitated. All the information related to product & services of India Post, facilities, major changes took place, and initiative taken in the field of mail and parcel services were given in detail by the Inspector Posts V.N. Dwivedi through a power point presentation.

Postmaster General, Shri Krishna Kumar Yadav while briefing about the innovation regarding Parcel services said that Parcel Packing Unit has been set up at Varanasi Head Post Office at Visheshwarganj and Varanasi Cantt Head Post Office for the customers sending parcels in post offices. In order to promote e-commerce, new rates of postage have been implemented by reducing the insurance charges for cash-on-delivery goods and goods. In up-coming days, facility of return pickup of parcels, OTP based delivery, booking and delivery of parcels through smart machines will also be provided. For speedy disposal of International mail, International Business Centre has been established in Varanasi, whereas, Dak Niryat Kendra has been started in Ghazipur.

Mr. Yadav said that the Department of Posts has attracted the customers by introducing many customer friendly services. Pious Ganga Jal and Prasad from many famous temples including Shri Kashi Vishwanath are reaching to publics through Speed Post.  Postman has been made hi-tech through 'Nanyatha' app for regular clearance from letter box and Postman mobile app for capturing of real time delivery of mail. Today the postman not only brings letters, he is also playing an important role in financial inclusion by becoming a mobile bank.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that the Department of Posts is offering different types of schemes according to need of different business groups. This includes Speed Post, Business Parcel, Business Post, Media Post, Bill Mail Service, Retail Post, Logistics Post, Direct Post, E-Post, E-payment etc.

On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices Rajan, Superintendent of Posts P.C. Tiwari, Assistant Director Brijesh Sharma, Senior Postmaster C.S. Barua, Assistant Superintendent Ajay Kumar, R.K Chauhan, M R Rashdee, Postal Inspector Shrikant Pal, V.N. Dwivedi, Inderjeet Pal, Ramesh Yadav, Servesh Singh Postmaster of Cantt Head Post Office Gopal Dubey and representatives of various corporate institutions, departments have attended the meet. Postmaster General also felicitated all the distinguished customers at the end of the programme.







No comments: