Tuesday, November 1, 2022

Rashtriya Ekta Diwas & Vigilance Awareness Week : 'राष्ट्रीय एकता दिवस' और 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई शपथ

डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजन किया जायेगा। क्षेत्रीय कार्यालय में इसका शुभारंभ करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को 'सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा' दिलाई और सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कतव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।


 'भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत' का संदेश देते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देने, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा  और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने, भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु निर्बाध रूप से कार्य करने, कार्य से सम्बद्ध नियमों, विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनने, अपने संगठन के विकास एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने और साथ ही सबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों व हितों का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा दिलाई।


इसके अलावा पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर उनके आदर्शों  एवं विचारों पर प्रकाश डाला गया एवं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' शपथ दिलाते हुये डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

 डाक अधीक्षक श्री पीसी तिवारी ने बताया कि सर्तकता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु भ्रष्टाचार निवारक उपायों के सम्बन्ध में कार्यशाला, कर्मचारियों हेतु क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, वॉकेथोन/मैराथन और स्ट्रीट प्लेज का आयोजन, जनपरिवादों के निस्तारण हेतु विशेष कैम्प्स, तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में ग्राम सभा जागरूकता जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

 इस अवसर पर डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक अधीक्षक (सतर्कता) अजय कुमार, जाँच निरीक्षक एपी गोस्वामी, श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, पोस्टमास्टर कैंट प्रधान डाकघर गोपाल दुबे, मनीष कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा, राजेंद्र यादव, पंकज, शशिकांत वर्मा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





डाक विभाग में 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का शुभारंभ, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा

सरदार पटेल जयंती के अवसर पर डाककर्मियों ने ली 'राष्ट्रीय एकता दिवस' शपथ

'भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत' के संदेश के साथ डाक विभाग में 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का शुभारंभ

No comments: