Monday, September 11, 2023

India Post Payments Bank promoting ‘Aapka Bank Aapke Dwar’, celebrates 5th anniversary

डाक विभाग के उपक्रम रूप में स्थापित इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पाँच वर्षों के अपने सफर में ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ को प्रोत्साहित करते हुए तमाम नए आयाम स्थापित किये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल इण्डिया के क्षेत्र में आज इसकी अहम् भूमिका है। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को इसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुगमता से पहुँचाया जा रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 5वीं वर्षगांठ पर क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने आईपीपीबी के चीफ मैनेजर श्री बृज किशोर संग केक काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गौरतलब है कि 1 सितंबर, 2018 को वाराणसी में आईपीपीबी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किया था, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसका शुभारम्भ किया था।

 पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आईपीपीबी की परिवर्तनकारी उपस्थिति ने बैंकिंग परिदृश्य को नया आकार दिया है, जो डोर-स्टेप बैंकिंग की पेशकश करता है, जो सुलभ सेवाओं का प्रतीक है और परिवर्तन को प्रज्ज्वलित करता है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में वर्तमान में 8.12 लाख आईपीपीबी खाते संचालित हैं, जिनमें 1.12 लाख प्रीमियम खाते हैं। वहीं आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 18.25 लाख लोगों को घर बैठे 6.20 अरब रूपये का भुगतान किया गया। आईपीपीबी के द्वारा घर बैठे 12.18 लाख व्यक्तियों का आधार नामांकन और अपडेशन किया गया। जनरल इंश्योरेंस के तहत 42.23 लाख रूपये का प्रीमियम अर्जित किया गया। इसी क्रम में पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाराणसी क्षेत्र में समाज के अंतिम वर्ग के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सस्ती दरों पर बीमा का लाभ देने हेतु 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक जन सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा।

आईपीपीबी वाराणसी रीजन के चीफ मैनेजर श्री बृज किशोर ने कहा कि डाक विभाग के विस्तृत एवं मजबूत नेटवर्क के माध्यम से आईपीपीबी अपने ग्राहकों को व्यापक वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 कार्यक्रम में प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, आईपीपीबी वाराणसी रीजन के चीफ मैनेजर बृज किशोर, सीनियर मैनेजर सुबलेश सिंह, डाक निरीक्षक श्रीकान्त पाल, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल वर्मा, विवेक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।









‘आपका बैंक,आपके द्वार’ के माध्यम से आईपीपीबी पहुँचा रहा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

India Post Payments Bank has established many new dimensions in its short journey of five years with the aim of ‘Aapka Bank Aapke Dwar’. It is playing an important role in the financial inclusion & Digital India. Various welfare schemes of the Central and State Governments are being easily delivered to the last person of the society through IPPB. The above statement was expressed by Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region on 5th anniversary celebration of India Post Payments Bank at Varanasi. On this occasion, Postmaster General inaugurated the program by cutting cake along with IPPB Chief Manager Shri Brij Kishore. It is worthy to mention that IPPB was inaugurated in Varanasi by the Chief Minister of U.P. Shri Yogi Adityanath on September 1, 2018, while at the national level it was inaugurated by the Prime Minister Shri Narendra Modi.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav told that IPPB’s transformative presence has reshaped the banking landscape, offering doorstep banking that epitomizes accessible services and ignites change. Postmen and Gramin Dak Sevaks are working as a mobile bank through IPPB. IPPB is delivering various services to the citizens at door step through the postmen like Aadhaar enrollment of upto 5 years old Children and updating mobile through CELC service, digital life certificate, DBT, Aadhar enabled payment system,  bill payment,  vehicle insurance, health insurance, accident insurance, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana etc. Online deposits can also be made in Sukanya, RD, PPF, Postal Life  Insurance of the post office if you have an account with IPPB.  IPPB is committed for improving the lives of people who do not have easy access to insurance & other financial services, said Mr. Yadav.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav told that since its inception 8.12 lakh IPPB accounts have been opened in Varanasi region, out of which 1.12 lakh are premium accounts. Through Aadhaar enabled payment system, Rs 6.20 billion was paid to 18.25 lakh people at their doorstep. Aadhaar enrollment & updation of 12.18 lakh citizens was done by IPPB through postmen at door step. Premium amounting Rs. 42.23 lakh was earned under General Insurance till now. In this connection, the Postmaster General told that on the occasion of the 5th anniversary of India Post Payments Bank, a contest named Jan-Suraksha Abhiyan has been launched from 1st September to 15th September to provide benefits of insurance to people at affordable rates to secure there lives .

 Shri Brij Kishore, Chief Manager, IPPB Varanasi Region, said that IPPB is committed to provide comprehensive financial solutions to its customers through the wide and strong network of Department of Posts.

             On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices Rajan Rao, Superintendent of Post Offices Vinay Kumar, Assistant Director Brijesh Sharma, RK Chauhan, Chief Manager IPPB Varanasi Brij Kishore, Senior Manager Sublesh Singh, Inspector of Post Offices Shrikant Pal, Shriprakash Gupta, Rahul Verma, Vivek Kumar etc. were present.

India Post Payments Bank promoting ‘Aapka Bank Aapke Dwar’, celebrates 5th anniversary

India Post payments bank playing an important role in the financial inclusion & Digital India -  Postmaster General Krishna Kumar Yadav

IPPB is providing benefits of various welfare schemes through door-step service - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

No comments: