Monday, September 5, 2016

मदर टेरेसा को संत घोषित करने पर भारतीय डाक विभाग ने जारी किया डाक टिकट


मदर टेरेसा को वेटिकन सिटी में आयोजित समारोह में 4 सितंबर, 2016 को कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने संत घोषित किया। जीते जी नोबेल पुरस्कार और भारत रत्न सहित 124 बड़े पुरस्कारों से सम्मानित मदर टेरेसा को निधन के बाद यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। 8 साल में भारत से चौथी और तीसरी महिला संत होंगी मदर टेरेसा। मदर टेरेसा विदेश (अल्बानिया) में जन्मी पहली कैथोलिक हैं जिन्हें भारतीय मानकर संत का दर्ज दिया जा रहा है।

इस विशिष्ट दिवस पर यादगार रूप में भारतीय डाक विभाग ने मुंबई के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल में रविवार को आयोजित समारोह में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर कोलकाता स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी के प्रतिनिधि के के रूप में बिशप एग्नेलो ग्रेसियास और सिस्टर रुबेला की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। 

India Post released a Commemorative Postage Stamp on “Saint Teresa” on the occasion of her Canonization by Hon'ble Minister (State) of Communications Shri Manoj Sinha.

No comments: