हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हम सबकी पहचान है। हिन्दी अपनी विविधता और समन्यवादी प्रवृत्ति के कारण आमजन की भाषा बनी है। हिन्दी हमारे चारों ओर फैली और छाई हुई है, हमारे संस्कारों में, परिवेश में और वातावरण में। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने पोस्टमास्टर जनरल, जोधपुर कार्यालय में 28 सितंबर, 2016 को हिन्दी पखवाड़ा के समापन अवसर पर कहीं।
निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि संवेदना और अनुभूति के स्तर पर हिन्दी से हमारा जो लगाव है, वह अन्य किसी भाषा में नहीं हो सकता। हिंदी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल ही इसका असली सम्मान है। डिजिटल क्रान्ति के इस युग में वेबसाइट्स, ब्लॉग और फेसबुक व टविटर जैसे सोशल मीडिया ने तो हिन्दी का दायरा और भी बढ़ा दिया है।
सहायक निदेशक राजभाषा श्री इशरा राम ने कहा कि हिंदी पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा है और सरकारी कामकाज में भी इसे बहुतायत में अपनाये जाने के प्रति हमें संकल्पित होना होगा।
इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा के दौरान पोस्टमास्टर जनरल में आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं को निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित भी किया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता में धर्मपाल, राधेश्याम पुरोहित, ओमप्रकाश चांदोरा, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में विनोद पुरोहित, ओमप्रकाश चांदोरा, बी एल भाटी, हिन्दी पत्र लेखन/नोटिंग प्रतियोगिता में धर्मपाल, राधेश्याम पुरोहित, महेश ओझा, वाद-विवाद प्रतियोगिता में अमित कुमार शर्मा, महेश ओझा, काव्य पाठ प्रतियोगिता में विनोद पुरोहित, अनिल कौशिक, मनीष भाटी एवम हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता (एमटीएस संवर्ग हेतु) में देवीलाल, भियाराम, ओमप्रकाश पँवार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक कान सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ लेखा अधिकारी एम्. जे. व्यास, सहायक अधीक्षक बी. आर. राठौड़, पुखराज राठौड़, अनिल कौशिक, निरीक्षक सुदर्शन सामरिया, राहुल कुमार, रमेश गुर्जर, जगदीश राजपुरोहित सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक डाक डाक तरुण शर्मा और आभार ज्ञापन सहायक डाक अधीक्षक राजेंद्र सिंह भाटी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment