Tuesday, October 16, 2018

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को ‘डाक सेवा अवार्ड’ से किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने लखनऊ जीपीओ में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘डाक सेवा अवार्ड-2018’ से सम्मानित किया। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के समापन अवसर पर 15 अक्टूबर, 2018 को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने वैयक्तिक श्रेणी में 6 डाक कर्मियों और स्वच्छता हेतु 3 कार्यालयों सहित कुल 9 डाक सेवा अवार्ड प्रदान किये। 


उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने इसके अंतर्गत लखनऊ जीपीओ के पोस्टमैन श्री भरत सिंह, मैनपुरी में सहन शाखा डाकघर के ब्रांच पोस्टमास्टर श्री सतेंद्र सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के डाक सहायक श्री नीतीश गौड़, परिमंडल कार्यालय, लखनऊ के अनुभाग पर्यवेक्षक श्री रंजीत सिंह, उरई उपमंडल, झाँसी  के सहायक डाक अधीक्षक श्री राजीव तिवारी और गाजियाबाद मंडल की प्रवर डाक अधीक्षक सुश्री प्रियंका मिश्रा को 'डाक सेवा अवार्ड' के तहत प्रशस्ति-पत्र और नकद राशि देकर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। स्वच्छ्तम कार्यालय के तहत डाकघर श्रेणी में लखनऊ जीपीओ, रेल डाक सेवा कार्यालय श्रेणी में झांसी आरएमएस और स्पीड पोस्ट सेण्टर श्रेणी में स्पीड पोस्ट सेंटर, आगरा को सम्मान मिला।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राज्यपाल श्री राम नाईक ने कहा कि, भारतीय डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है। 164 वर्षो के अपने सफ़र में चरैवेति-चरैवेति भावना के साथ डाक विभाग नित्य आगे बढ़ रहा है। देश में बचत खाते की शुरुआत डाकघरों से हुई और हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने समाज के अंतिम व्यक्ति का खाता खोलने की पहल करते हुए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारम्भ किया। पेमेंट बैंक आरम्भ होने के बाद प्रदेश में बैंको से भी ज्यादा शाखाये डाकघरो के पास हैं। राज्यपाल ने स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए स्वच्छता हेतु कार्यालयों को दिए जा रहे डाक सेवा अवार्ड की सराहना की। उन्होंने कहा कि संचार के बदलते साधनों  के साथ नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए डाकघरों ने जनोपयोगी सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया जा रहा  है। लखनऊ जीपीओ की स्थापत्य कला, सजावट और यहाँ के काउंटर मैनेजमेंट को देखकर राज्यपाल ने कहा की यहाँ आकर एयरपोर्ट की अनुभूति होती है
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री विनय प्रकाश सिंह ने उत्तर प्रदेश में डाक सेवाओं के बढ़ते कदम की चर्चा करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। बचत, बैंकिंग, बीमा, ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में डाकघर नवीन टेक्नालॉजी के साथ लोगों की जरूरतें पूरा कर रहे हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आरम्भ होने के बाद  दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत तमाम सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के खाते में पहुँच जायेगा।  समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की तमाम सामाजिक सुरक्षा और जनकल्याणकारी  योजनाओं को  क्रियान्वित करने के लिए डाक विभाग प्रतिबद्ध है।
लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की डाक सेवाओं के इतिहास में यह पहली बार है जब राज्यपाल महोदय द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं हेतु  "डाक सेवा अवार्ड"  दिए जा रहे हैं। सम्मान और पुरस्कार सदैव प्रोत्साहन का कार्य करते हैं और लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य भी करते हैं। ऐसे में यह सुअवसर डाक विभाग को और भी ऊँचाइयों पर ले जायेगा।







इस अवसर पर बरेली क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री आरकेबी सिंह, आगरा क्षेत्र की पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती मनीषा सिन्हा, कानपुर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा, वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री प्रणव कुमार, गोरखपुर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री संजय सिंह, निदेशक मुख्यालय श्री राजीव उमराव, चीफ पोस्टमास्टर श्री योगेंद्र मौर्य, सहायक निदेशक आर. एन. यादव, भोला शाह, आरके मिश्र, ओम प्रकाश चौहान, एपी अस्थाना, मधुसूदन मिश्र, टीपी सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेके अवस्थी ने किया।










Governor of Uttar Pradesh gives away 'Dak Sewa Award' to Postal Employees of UP Postal Circle

The Hon’ble Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik awarded ‘Dak Sewa Award’ to Postal Employees of Uttar Pradesh Postal Circle in a grand function organized at Lucknow GPO. The Chief Guest of the event, Governor of Uttar Pradesh awarded 9 ‘Dak Sewa Award’ including 6 postal employees in individual category and 3 offices for cleanliness and sanitation during the closing ceremony of National Postal Week on October15, 2018. 


Shri Bharat Singh, Postman Lucknow GPO, Shri Satendra Singh, Branch Postmaster, Sahan Branch Post Office, Mainpuri, Shri Nitish Gaur, Postal Assistant, Regional Office Gorakhpur, Shri Ranjeet Singh, Section Supervisor, UP Circle Office, Lucknow, Shri Rajeev Tiwari, Assistant. Superintendent of Post Offices, Orai Sub Division, Jhansi and Ms. Priyanka Mishra, Senior Superintendent of Post Offices, Ghaziabad Division were facilitated with ‘Dak Sewa Award’ along with commendation certificate and cash prize. In the category of cleanest Post Office, Railway Mail Service Office and Speed Post Centre   Lucknow GPO, Jhansi Railway Mail Service, and Agra National Speed Post Centre were awarded respectively.

In his remarks on the occasion, Shri Ram Naik, Hon’ble Governor of Uttar Pradesh said that Department of Posts is one of the oldest departments in the country. It has reach to every corner of the country and people have intimate attachments with Post Offices. In the times of changing modes of communication, the department has played an instrumental role in providing utility services to the last person in the society by adopting new technology.He said that the role of India Posts has become prominent in the field of Digital India & financial inclusion. Various schemes of Central Government are being implemented through Dept. of Posts. Services like Aadhar enrollment, Passport Service, Sukanya Samriddhi Yojana under ‘Beti Bachao Beti Padao’ etc. have brought Post Offices more close to the public. Further, he added that the Prime Minister Shri Narendra Modi has recently inaugurated the India Post Payments Bank as an initiative for people from remote areas financially. When the country is going digital, the vision of “Aapka Bank, Aapka Dwar” will be realized by the postman knocking at the doors with ‘Mobile App’.
On this occasion, Shri Vinay Prakash Singh, Chief Postmaster General, Uttar Pradesh Postal Circle, referring to the advancements in Postal Services stated that Department of Posts is ready to play new roles in the changing scenario. The Dept. is fulfilling needs of public with innovative technology in areas like savings, banking, insurance, e-commerce etc. After launch of India Post Payments Bank, benefits of various social security schemes will be directly credited to accounts of people of remote rural areas under Direct Benefit Transfer. The Dept. of Posts is committed to provide various social security and public welfare schemes of the government to the last civilian.

Shri Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services Lucknow (Head Quarter) Region, Uttar Pradesh while giving vote of thanks said that it is for the first time in the history of Uttar Pradesh Postal Services that Governor is giving away “Dak Sewa Award” for excellence in postal services. Honors and awards always encourage and inspire people and it will take the Department of Posts on new heights.








On this occasion Postmasters General Shri R. K. B. Singh, Bareilly Region, Smt. Manisha Sinha, Agra Region, Shri Vinod Kumar Verma, Kanpur Region, Shri Pranav Kumar, Varanasi Region, Shri Sanjay Singh, Gorakhpur Region, Director H.Q. Shri Rajeev Umrao, Chief Postmaster Lucknow GPO, Shri Yogendra Maurya, Assistant Directors Shri R. N. Yadav, Bhola Shah, R. K. Mishra, Om Prakash Chauhan, A. P. Asthana, Deputy Chief Postmaster of Lucknow GPO Madhusudan Mishra, T. P. Singh were present along with departmental officers/employees.



Sunday, October 14, 2018

National Postal Week : Director KK Yadav felicitated to Customers in Lucknow GPO

भारतीय डाक विभाग नई  टेक्नोलॉजी एवं नवीन सेवाओं के साथ अपनी सेवाओं में निरंतर परिवर्तन कर रहा है । डाक विभाग ने  तमाम कस्टमर फ्रेंडली सेवाएं आरंभ करके ग्राहकों  को अपनी तरफ आकर्षित किया है। उक्त विचार राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत व्यवसाय विकास दिवस पर लखनऊ जीपीओ में आयोजित संगोष्ठी में  कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएँ, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र, उत्तर प्रदेश  ने 13 अक्टूबर, 2018 को व्यक्त किये। इस दौरान 50 से भी ज्यादा सरकारी विभागों व कारपोरेट ग्रुप के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डाक निदेशक  कृष्ण कुमार यादव  ने कहा कि डाक विभाग विभिन्न व्यवसाय समूहों के हिसाब से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है।  इसमें स्पीड पोस्ट, एक्सप्रेस पार्सल, बिजनेस पोस्ट, मीडिया पोस्ट, बिल मेल सर्विस, रिटेल पोस्ट, लॉजिस्टिक्स पोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, ई-पोस्ट, ई-पेमेंट, इत्यादि  प्रमुख हैं।

लखनऊ मण्डल के  प्रवर डाकघर अधीक्षक  शशि कुमार उत्तम ने कहा कि डाक विभाग अपने ग्राहकों को उत्तम सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है। 
लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर योगेंद्र मौर्य ने कहा कि ग्राहकों शिकायतों का निस्तारण सदैव हमारी प्राथमिकता  है। इस अवसर पर डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं से  कार्पोरेट ग्राहकों को अवगत कराया गया और सेवाओं के सम्बन्ध में उनका फीड बैक भी लिया गया।
इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ में अधिकतम  व्यवसाय देने वाले संस्थानों, इलाहाबाद बैंक, रीजनल पासपोर्ट ऑफिस, एसबीआई एलसीपीसी  एवं लखनऊ मण्डल में अमेजन से अंकित श्रीवास्तव, नापतौल से धर्मराज तथा  नीरज सिंह एक्सपोर्टर्स  को क्रमश ; प्रथम द्वितीय एवं तृतीय  पुरस्कार  से डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव  ने सम्मानित किया । उत्कृष्ट मार्केटिंग हेतु लखनऊ जीपीओ के  राजेंद्र यादव व  संजय गौड़ एवं  लखनऊ मण्डल के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव आकाश सिंह  व जन संपर्क निरीक्षक संदीप मिश्र को सम्मानित  किया गया। 
इस अवसर पर  लखनऊ जीपीओ के डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर मधुसूदन मिश्र, टीपी सिंह, सहायक निदेशक आरएन यादव,  एपी अस्थाना,  सहायक डाकघर अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, संदीप चौरसिया, डाकघर निरीक्षक कोमल दयाल सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


कस्टमर फ्रेंडली सेवाओं से डाक विभाग बढ़ा रहा राजस्व- डाक निदेशक के के यादव

'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' :  पर उत्कृष्ट व्यवसाय देने वाले ग्राहक हुए सम्मानित