Wednesday, February 10, 2021

All India Postal Carrom Tournament inaugurated at KD Singh Babu Stadium, Lucknow

25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का 9 फरवरी, 2021 को लखनऊ के केडी सिंह बाबू  स्टेडियम में शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि श्री रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम ने शिरकत कर सभी प्रतिभागियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विभिन्न डाक परिक्षेत्रों के पोस्टमास्टर जनरल सर्वश्री एस के स्वाइन,  आकाशदीप चक्रवर्ती,  विनोद कुमार वर्मा, संजय सिंह, कृष्ण कुमार यादव, महाप्रबंधक वित्त आर के वर्मा मंचासीन रहे।


 कार्यक्रम के आरम्भ में विभिन्न परिमण्डलों की टीम ने मार्च पास्ट किया और चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। मेजबान उत्तर प्रदेश कैरम टीम के कप्तान मोहम्मद ओवैस ने सभी टीमों को शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 144 कैरम खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनके बीच 13 फरवरी तक टीम और वैयक्तिक स्तर पर कुल 425 मैच खेले जायेंगे। प्रथम दिन कुल 93 मैच खेले गए।

इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि कैरम का खेल जीवन के कई सबक सिखाता है। टीम भावना और अनुशासन के साथ किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। खिलाड़ियों को अंतिम समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता के आयोजन पर ख़ुशी भी जताई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य श्री रूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मेरा आत्मीय नाता रहा है क्योंकि अपने गृह जनपद रायबरेली से लखनऊ पहली बार इसी स्टेडियम में आया था। उन्होंने डाक विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से श्रेष्ठ खिलाड़ी आगे आएंगे। अनुशासन सिर्फ खेल मैदान पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में भी होना चाहिये।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण इलाहाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री सुवेंदु कुमार स्वाइन और आभार ज्ञापन वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएँ शाहनवाज़ अख्तर, सुनील कुमार, सतर्कता अधिकारी शशि कुमार उत्तम, प्रवर डाक अधीक्षक आलोक ओझा, चीफ पोस्टमास्टर आर. एन. यादव, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एजीएम अविनाश सिन्हा,  स्मृति श्रीवास्तव, सहायक निदेशक खेल एवं कल्याण विनीत कुमार शुक्ला, खेल विकास अधिकारी नुपुर सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।





25वीं अखिल भारतीय डाक कैरम प्रतियोगिता का केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में हुआ शुभारम्भ


No comments: