उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को 25 फरवरी, 2021 को लखनऊ जीपीओ में आयोजित एक कार्यक्रम में डाक विभाग के महानिदेशक श्री विनीत पाण्डेय ने 'डाक सेवा अवार्ड 2020' और डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल श्री कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की। इस दौरान वैयक्तिक श्रेणी में 8 और समूह श्रेणी में 3 अवार्ड सहित कुल 11 अवार्ड दिए गए।
'डाक सेवा अवार्ड' के तहत बलिया जनपद में रामगढ़ शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल प्रत्यय कुमार राय, कानपुर विश्वविद्यालय के पोस्टमैन राजेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय आगरा में डाक सहायक प्रणय छिब्बर, हरदोई में लखनऊ रोड डाकघर के पोस्टमास्टर पोस्टमास्टर राजेश सिंह, उपमंडलीय निरीक्षक गोला, खीरी अमित कुमार, प्रवर डाकघर अधीक्षक, झांसी मंडल उग्रसेन, सिस्टम मैनेजर खीरी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और बाराबंकी प्रधान डाकघर की सुधा वर्मा को वित्तीय वर्ष 2019-20 में उत्कृष्ट कार्य हेतु डाक सेवा अवार्ड प्रदान किये गए। सामूहिक स्तर पर दिए गए अवार्ड में आगरा प्रधान डाकघर को स्वच्छ्तम डाकघर, बरेली आरएमएस को स्वच्छ्तम आरएमएस और आईसीएच झाँसी आरएमएस को स्वच्छ्तम स्पीड पोस्ट सेंटर का अवार्ड दिया गया।
समारोह में अतिथियों का स्वागत पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ परिक्षेत्र विवेक दक्ष और आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment