Monday, October 16, 2017

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र का 111वाँ "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव" बना हिल स्टेशन माउंट आबू का देलवाड़ा

दुनिया भर में अपने जैन मंदिरों के लिए विख्यात देलवाड़ा क्षेत्र अब प्रधानमंत्री मोदी जी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए आरम्भ ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत यहाँ की सभी बेटियों का खाता खुलवाकर, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव  ने 15 अक्टूबर, 2017 को एक भव्य कार्यक्रम में इसे राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र का 111वाँ "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव" और सिरोही डाक मंडल का 12वाँ "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव" घोषित किया। 
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज का दौर बेटियों का है। बेटियाँ समाज में नित नये मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुडा हुआ है। इस योजना के आर्थिक के साथ साथ सामाजिक आयाम महत्वपूर्ण है। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी। 
डाक निदेशक श्री यादव ने बताया  कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन डाकघरों  में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत वर्तमान में लगभग 1 लाख 80 हजार  खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें  करीब 87 करोड़ रूपये जमा हुए हैं। सिरोही  डाक मंडल में अब तक बारह गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव  घोषित किया जा चुका है और इसके तहत कुल 33,000 खाते खोले जा चुके हैं।
सिरोही मंडल के डाक अधीक्षक श्री देवा राम पुरोहित ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने से मात्र 15 वर्ष तक धन जमा कराना होगा। बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। वर्तमान में ब्याज दर 8.3 प्रतिशत हैं और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। 
इस अवसर पर नगरपालिका माउंट आबू चेयरमैन श्री सुरेश थिंगर ने कहा कि यह अत्यन्त गर्व की बात है कि  “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना गाँव” बनकर देलवाड़ा प्रधानमंत्री जी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को मूर्त रूप दे रहा है। देलवाड़ा गाँव अन्य गाँवों के लिए भी एक नजीर बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने माउंट आबू पोस्टमास्टर श्री जयन्तीलाल माली को ‘‘स्वच्छ भारत पखवाड़ा’ के दौरान स्वच्छता चैंपियन की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु एवं देलवाड़ा की शाखा डाकपाल श्रीमती मीना शाह को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव बनाने हेतु सम्मानित किया।   
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक श्री बी. एस. राजपुरोहित, श्री राजेंद्र सिंह भाटी, मदन सिंह सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक जन उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी, 2015 में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत सुकन्या  समृद्धि योजना  का आगाज किया था।  इस सम्बन्ध में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बनाने की पहल राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र से आरम्भ की थी और यहीं से प्रेरणा पाकर देश के अनेक क्षेत्रों में इसे आरम्भ किया गया। अब तक पूरे भारत में सबसे ज्यादा "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" भी  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र में ही हैं।
राजस्थान में हिल स्टेशन माउंट आबू का देलवाड़ा बना अब सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव

माउंट आबू का देलवाड़ा बना सिरोही डाक मंडल  का 12वाँ सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि गाँव

सुकन्या समृद्धि योजना करेगी बेटियों का भविष्य सुरक्षित - डाक निदेशक केके यादव 
सुकन्या समृद्धि योजना द्वारा बेटियों के सशक्तिकरण में जुटा डाक विभाग

Sunday, October 15, 2017

आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी व डाक निदेशक के. के. यादव ने जारी किया विशेष आवरण

भारतीय डाक विभाग द्वारा आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत, सिरोही पर एक विशेष आवरण व विरूपण 14 अक्टूबर, 2017 को जारी किया गया। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस विशेष आवरण की प्रथम प्रति राजस्थान सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी को भेंट की।
 इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग क्षेत्रीय व स्थानीय महत्व के तमाम विषयों पर विशेष आवरण जारी करता है और इसी क्रम में आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत पर विशेष आवरण जारी करते हुए प्रसन्नता महसूस करता है। गत वर्ष ही यहाँ पर गुरु शिखर, नक्की लेक एवं सेंट् मेरी हाई स्कूल पर स्पेशल कवर जारी किया गया था। 


उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने डाक विभाग द्वारा आदर्श विद्या मंदिर पर विशेष आवरण जारी किये जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह न सिर्फ फिलेटलिस्टों के लिए संग्रहणीय होगा बल्कि देश-विदेश में भी डाक विभाग द्वारा जारी इस विशेष आवरण के माध्यम से आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत, सिरोही विद्यालय का प्रचार-प्रसार होगा। 
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी को उनकी फोटो वाली “माई-स्टैम्प” डाक टिकट भी भेंट की। श्रीमती माहेश्वरी ने “माई-स्टैम्प” सेवा को अभिनव पहल बताते हुए कहा कि इससे युवाओं व स्कूली बच्चों में डाक टिकट के प्रति अभिरुचि पैदा होगी।


इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव को विद्या भारती, जोधपुर के प्रान्त सचिव श्री महेंद्र कुमार दवे ने  आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत, सिरोही की तरफ से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सिरोही मंडल के डाक अधीक्षक श्री देवाराम पुरोहित, आदर्श विद्या मंदिर, शंकर विद्या पीठ, आबू पर्वत के प्राचार्य श्री धीरज कुमार शर्मा, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र, विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री शिव प्रसाद, विद्या भारती, जोधपुर के प्रान्त सचिव श्री महेंद्र कुमार दवे, सहायक डाक अधीक्षक श्री राजेंद्र सिंह भाटी, आबू डाकघर के पोस्टमास्टर श्री जयंतीलाल माली सहित तमाम स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं शिक्षाविद उपस्थित थे।


Special Cover by Postal Department released on Adarsh Vidya Mandir, Shankar Vidya Peeth, Mount Abu, Sirohi by Smt. Kiran Maheshwari, Higher Education Minister, Rajasthan Government and Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur on 14th October, 2017.








Saturday, October 14, 2017

पहल : अब डाकघर में होंगे आधार कार्ड अपडेट, डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया पाली प्रधान डाकघर में आधार अपडेशन सेण्टर का शुभारम्भ

आधार कार्ड में अपडेशन अब डाकघर में आसानी से हो सकेगा। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा 13 अक्टूबर, 2017 को  पाली प्रधान डाकघर में आधार अपडेशन सेण्टर का शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस आधार अपडेशन सेन्टर पर फिलहाल लोगों को अपने आधार कार्ड के डेटा को अपडेट करवाने की सुविधा मिलेगी और इस सेन्टर को जल्द ही आधार एनरॉलमेन्ट सेन्टर के रूप में अपग्रेड कर दिया जायेगा।  श्री यादव ने कहा कि डाकघरों के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करने में लोगों का डेटा भी सुरक्षित हाथों में होगा। प्रथम ग्राहक के रूप में श्री जितेंद्र कुमार ने अपने आधार कार्ड अपडेशन हेतु आवेदन किया।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुये कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा भी बढ़ाया है। शहरी से लेकर ग्रामीण स्तर तक डाक सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। डाकघरों में पवित्र गंगाजल बिक्री, एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखों की अनुदानित दर पर बिक्री, सोवेरन गोल्ड बॉन्ड, पोस्ट शोपी व माई स्टैम्प जैसी अभिनव पहल के बाद अब डाकघरों में आधार कार्ड भी अपडेट होंगे। उन्होंने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी, शाखा डाकघरों को ग्रामीण संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत  हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं। डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं के बाद अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी आरंभ किया जाएगा।

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि आधार अपडेशन सेंटर में नागरिकों को अपने नाम, पते, उम्र, जन्मतिथि, लिंग, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी इत्यादि अपडेट कराने हेतु 25 रूपये शुल्क देना होगा। आधारकार्ड के कलर प्रिन्ट हेतु 20 रूपये तथा ब्लैक एण्ड व्हाईट प्रिंट के लिए 10 रूपये शुल्क देना होगा।
डाक अधीक्षक पाली श्री डी. आर. सुथार ने बताया कि अपडेशन के लिए नागरिकों को एक निर्धारित फार्म भरकर जरूरी दस्तावेजों सहित डाकघर में उपस्थित होकर जमा कराना होगा।

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक सर्वश्री संग्राम भंसाली, तरुण शर्मा, राम लाल मुंड, रीजनल ऑफिस के सहायक डाक अधीक्षक श्री राजेंद्र सिंह भाटी, पाली प्रधानडाकघर के पोस्टमास्टर  श्री जेपा राम सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी व नागरिकजन उपस्थित थे।





Friday, October 13, 2017

प्रधानमंत्री मोदीजी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ाते हुए ''सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम'' में जोधपुर पोस्टल रीजन ने लगाया शतक

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आरम्भ की गई 'सुकन्या समृद्धि योजना' में जोधपुर पोस्टल रीजन ने पहल करते हुए नई इबारत लिखी है। इसके तहत सौ गाँवों में सभी योग्य बालिकाओं के खाते खोलकर इन्हें "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बना दिया गया है। जोधपुर में भोपालगढ़ तहसील स्थित बारनी खुर्द गाँव को राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने 12 अक्टूबर, 2017 को एक भव्य कार्यक्रम में सभी बालिकाओं के खाते खुलवाकर इसे जोधपुर पोस्टल रीजन का सौंवाँ सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम घोषित किया। अब इन गाँवों में यदि किसी भी घर में बेटी  के  जन्म की किलकारी गूँजती  है तो डाकिया तुरंत उसका सुकन्या खाता खुलवाने हेतु पहुँच जाता है। 
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने  कहा कि आज का दौर बेटियों का है। बेटियाँ समाज में नित नये मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ निवेश का एक माध्यम नहीं है, बल्कि यह बालिकाओं के उज्ज्वल व समृद्ध भविष्य से भी जुडा हुआ हैं। इस योजना के आर्थिक के साथ साथ सामाजिक आयाम महत्वपूर्ण हैं। इसमें जमा धनराशि पूर्णतया बेटियों के लिए ही होगी, जो उनकी शिक्षा, कैरियर  एवं विवाह में उपयोगी होगी। यह योजना बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा भविष्य में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगी। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया  कि जोधपुर क्षेत्र  के डाकघरों  में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत वर्तमान में लगभग 1 लाख 80 हजार  खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें  करीब 87 करोड़ रूपये जमा हुए हैं।
   जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं। इस योजना में खाता खोलने से मात्र 15  वर्ष तक धन जमा कराना होगा।  बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व सम्पूर्ण राशि 21 वर्ष पूरा होने पर निकाली जा सकती है। वर्तमान में ब्याज दर 8.3 प्रतिशत हैं और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है। 
   बारनी खुर्द गाँव  की  सरपंच श्रीमती दरियाव मेघवाल ने कहा कि  ग्रामवासियों के लिए यह अत्यन्त गर्व की बात है कि  “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि योजना ग्राम” बनकर बारनी खुर्द गाँव  “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को मूर्त रूप दे रहा है।

   इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक विनय खत्री,  सुदर्शन सामरिया, डाक निरीक्षक पारसमल सुथार, संदीप मोदी, शाखा डाकपाल हरी सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधगण और ग्रामवासी उपस्थित रहे।  
    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी, 2015 में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत सुकन्या  समृद्धि योजना  का आगाज किया था।  इस सम्बन्ध में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बनाने की पहल जोधपुर रीजन से आरम्भ की थी और यहीं से प्रेरणा पाकर देश के अनेक क्षेत्रों में इसे आरम्भ किया गया। अब तक पूरे भारत में सबसे ज्यादा "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" भी  जोधपुर रीजन में ही हैं।

Rajasthan Western Region, Jodhpur has covered 100 Villages as  "Sampoorna Sukanya Samriddhi Gram". Sukanya accounts of all eligible girls in these villages have been opened in Post Offices.  Barani Khurd Village (Bhopalgarh, Jodhpur) has been declared as 100th Sampoorna Sukanya Samriddhi Village of Rajasthan Western Region, Jodhpur.

जोधपुर का बारनी खुर्द गाँव 100 वाँ संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम 


"सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" में  जोधपुर पोस्टल रीजन ने लगाया शतक 



पहल : प्रधानमंत्री मोदीजी के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ाते हुए ''सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम'' में जोधपुर पोस्टल रीजन ने लगाया शतक

जोधपुर में बारनी खुर्द गाँव को डाक निदेशक केके यादव ने घोषित किया सौवाँ "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम"
*********