Friday, October 31, 2014

डाक टिकटों पर सरदार पटेल

सरदार वल्लभ भाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 - 15 दिसम्बर, 1950) (गुजराती: સરદાર વલ્લભભાઈ પટેલ) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री थे।  उन्हें नवीन भारत का  निर्माता भी कहा जाता है । राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी रहे पटेल वास्तव में  भारतीय जनमानस अर्थात किसान की आत्मा थे। भारत के  स्वतंत्रता संग्राम मे उनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री बने। उन्हे भारत का 'लौह पुरूष' भी कहा जाता है।

वल्लभभाई पटेल का जन्म नडियाद, गुजरात में एक पाटीदार कृषक ज़मीदार परिवार में हुआ था। वे झवेरभाई पटेल एवं लदबा की चौथी संतान थे। सोमभाई, नरसीभाई और विट्टलभाई उनके अग्रज थे। उनकी शिक्षा मुख्यतः स्वाध्याय से ही हुई। लन्दन जाकर उन्होंने बैरिस्टर की पढाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे। महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होने भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में भाग लिया। बारडोली में सशक्त सत्याग्रह करने के चलते ही वहां की महिलाओं ने उन्हें  'सरदार' की उपाधि दी।  

आजादी पश्चात गृह मंत्री के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता देसी रियासतों (राज्यों) को भारत में मिलाना था। इसको उन्होने बिना कोई खून बहाये सम्पादित कर दिखाया। केवल हैदराबाद के आपरेशन पोलो के लिये उनको सेना भेजनी पडी। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिये उन्हे भारत का लौह पुरूष के रूप में जाना जाता है। सरदार पटेल के ऐतिहासिक कार्यों में सोमनाथ मंदिर का पुनर्निमाण, गांधी स्मारक निधि की स्थापना, कमला नेहरू अस्पताल की रूपरेखा आदि कार्य सदैव स्मरण किए जाते रहेंगे। सन 1991  में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 

सरदार पटेल की स्मृति में उनके योगदान को रेखांकित करने के लिए भारत सहित तमाम देशों ने उन पर डाक-टिकट जारी किये हैं। 




(सरदार वल्लभभाई पटेल पर यह 'स्टैम्प बुकलेट' हमने तब जारी की थी, जब हम सूरत (गुजरात) मंडल में बतौर पहली पोस्टिंग, सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पोस्ट ऑफिसेज के पद पर कार्यरत थे। 24 वर्षों बाद आयोजित 'सूरत डाक टिकट प्रदर्शनी' (22-23 दिसंबर, 2003) के दौरान इस स्टैम्प बुकलेट की मात्र 500 प्रतियाँ जारी की गई थीं और हर बुकलेट पर अलग नंबर अंकित था।)

(Detail : SURATPEX District Philatelic Exhibition, 22 Dec 2003, Rs.70/-, 12 special stamps, 3 sets of 4 different, of Greetings issue, Surat Division of Vadodara Region of Gujarat Circle, 500 Individually Numbered)










( Postage Stamp sheetlet released on Sardar Vallabhbhai  Patel by Palau country on 11 march, 2011)


( Souvenir Sheet  released on Sardar Vallabhbhai  Patel by Venezuela country on 26 January,  1998)

31 अक्टूबर 2013 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 137वीं जयंती के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्मारक का शिलान्यास किया। इसका नाम 'एकता की मूर्ति' (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) रखा गया है। यह मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' (93 मीटर) से दुगनी ऊंची बनेगी। इस प्रस्तावित प्रतिमा को एक छोटे चट्टानी द्वीप पर स्थापित किया जाना है जो केवाड़िया में सरदार सरोवर बांध के सामने नर्मदा नदी के मध्य में है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी तथा यह 5 वर्ष में लगभग 2500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होनी है.

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को आज पुरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।  सरदार पटेल जी की जयंती पर शत-शत नमन !!

Wednesday, October 22, 2014

दीपावली पर आशाओं के दीप जगमगाएँ

दीपावली सिर्फ घरों को जगमगाने वाला पर्व नहीं है बल्कि यह मानव हृदय को आलोकित करने वाला पर्व भी है। हमारी परम्परा एक तरफ दीपावली के दिन घरों को साफ-सुथरा कर गणेश-लक्ष्मी के रूप में सुख-समृद्धि का आह्वान करती है, वहीं रात के अंधियारे में आशाओं के दीप जगमगाते हैं तो निराशा के काले घने बादल स्वमेव छँटते जाते हैं। 

दीपावली जहाँ मन से विकार, कटुता, निराशा, अवसाद और अन्य नकारात्मक प्रवृत्तियों को बाहर निकालती है, वहीँ दीये की रोशनी तमाम कीट-पतंगों और गन्दगी को ख़त्म करती है। 

दीपावली एक सामाजिक त्यौहार है, इसके साथ कइयों की रोजी-रोटी जुडी हुई है। 'ज्योत से ज्योत जलाते चलो' की परम्परा में एक दीया हजारों दीयों को रोशन कर सकता है, पर झालर और बल्ब दूसरे झालरों और बल्बों को रोशन नहीं कर सकते।

 दीपावली सुख, स्वास्थ्य और सामाजिक सद्भाव का पर्व है। पर पटाखों के शोर-शराबे के बीच फैलता प्रदूषण और हानिकारक कीटों को आमंत्रित करती विदेशी झालरें और इन सब पर व्यय किये गए करोड़ों रूपये इस पवित्र त्यौहार के मूल भाव को ही ख़त्म करने पर तुले हैं। आतिशबाजी और पटाखों की आड़ में खर्च होने वाले करोड़ों रूपये किसी गरीब व्यक्ति को दो वक़्त की रोटी दे सकते हैं। विदेशी आतिशबाजी से दूर रहकर न केवल प्रदूषण से निजात पाया जा सकता है, बल्कि निज बंधुओं के जीवन में खुशियाँ भी भरी जा सकती है।


!! आप सभी को दीपावली पर्व पर सपरिवार शुभकामनाएँ !!

Friday, October 17, 2014

‘National Postal Week’ concluded : Best performing Postal Employees awarded by K K Yadav, Director Postal Services, Allahabad

A programme was organized by Postal Department to celebrate the conclusion of week long ‘National Postal Week’ on 15 October, 2014. The last day of National Postal Week was celebrated as Postal Life Insurance Day. Addressing the programme organized at Allahabad Head Post Office, Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region said that National Postal Week is the most important programme of the Postal Department and there’s a need to continue activities organized during this week in future. He said that while the Postal Department has modernized its services, there’s a need to increase it‘s revenue. 

Director Postal Services, Allahabad Region, Mr. Krishna Kumar Yadav, said that along with distribution of letters Postal Department has been working for a long time in the fields of Life Insurance and Saving Bank. Started on 1 February, 1884, Postal Life Insurance is India’s oldest insurance service. Postal Department has also introduced Rural Postal Life Insurance in 1995, for people in rural areas. Postal Life Insurance offers six schemes- ‘Suraksha’, ‘Santosh’, ‘Suwidha’, ‘Yugal Suraksha’, ‘Sumangal’, and Children Policy. Mr. Yadav said that during the current financial year, Allahabad Region has procured a insurance business of more than 75 crore, which includes 51 crore under Postal Life Insurance and 24 crore under Rural Postal Life Insurance. Mr. Yadav told that to ensure facility of insurance to maximum number of people, each Postal Division has identified villages as ‘Rural Postal Life Insurance Village’, while in cities important government organizations are being brought under the ‘Postal Life Insurance Organization’.

Mr. Rahmatullah, Senior Superintendent of Post Offices emphasized on the activities undertaken during the National Postal Week and urged all officers and employees to connect more people with Postal Services. 

On the occasion of closing of National Postal Week, Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region felicitated best performing employees and officers with Certificate of appreciation and trophies. Mr. Vinay Yadav, Asstt. Supdt. of Post Offices (South); P. C. Tiwari, Asstt. Supdt. of Post Offices (Central) and Dileep Sing Yadav, Sub divisional Inspector (Handia), were respectively awarded with first, second and third prizes for outstanding business in Postal Life Insurance. Similarly, Mrs. Paro Srivastava, Branch Post Master, Seepadih; Ram Chandra Shukla, Postman, Meja and Shafkat Ullah, Branch Post Master, Biharia were respectively awarded with first, second and third prizes for outstanding business in Rural Postal Life Insurance. Mr. Vinod Kumar Srivastava, Post Master, Allahabad Kutchery Head Post Office; Mr. Manoj Kumar Yadav, Sub Post Master, Soraon and Pyare lal Maurya, Branch Post Master, Mashakpur  were awarded for opening maximum number of Saving Bank Accounts

Mr. Gulab Chandra Yadav, Deputy Supdt. of Post Offices, Allahabad, welcomed the guests and Mr. O. B. Singh, Senior Postmaster gave vote of thanks. Proceeding of the programme were conducted by Mr. Brijesh Kumar Sharma, Inspector of Post Offices. At the end of the programme, Senior Supdt. of Post Offices Allahabad presented memento to Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services.

’राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ का हुआ समापन : उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित

’राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का 15 अक्टूबर, 2014 को समापन हुआ। अन्तिम दिन ’डाक जीवन बीमा’ दिवस के रूप में मनाया गया। समापन अवसर पर इलाहाबाद प्रधान डाकघर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह भारतीय डाक विभाग का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है और इस दौरान चली गतिविधियों को आगे भी निरन्तर बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने जहाँ अपनी सेवाओं का आधुनिकीकरण किया है, वहीं इसके राजस्व में भी काफी वृद्धि हुयी है।

इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के वितरण के साथ-साथ जीवन बीमा और बचत बैंक के क्षेत्र में भी एक लम्बे समय से कार्यरत रहा है। 1 फरवरी, 1884 को आरंभ डाक जीवन बीमा वर्तमान में भारत की सबसे पुरानी बीमा सेवा है वही ग्रामीण लोगो हेतु डाक विभाग ने सर्वप्रथम 1995 में ग्रामीण डाक जीवन बीमा आरंभ किया। ”डाक जीवन बीमा” में 6 योजनायें-सुरक्षा, संतोष, सुविधा, युगल सुरक्षा, सुमंगल व चिल्डेªन पालिसी हैं। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में इलाहाबाद परिक्षेत्र में 75 करोड़  से ज्यादा का बीमा व्यवसाय हो चुका है, इसमें डाक जीवन बीमा के तहत 51 करोड एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत 24 करोड का व्यवसाय हुआ है। श्री यादव ने कहा कि अधिकाधिक लोगांे को बीमित करने हेतु हर डाक मण्डल में गाॅंवों को चिन्हित करके उन्हें ग्रामीण डाक जीवन बीमा ग्राम के रूप में कवर किया जा रहा है वही शहरों में प्रमुख सरकारी विभागों को डाक जीवन बीमा संगठन के तहत लाया जा रहा है।

प्रवर डाक अधीक्षक  श्री रहमतउल्लाह ने डाक सप्ताह के दौरा इलाहाबाद मंडल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और डाक सेवाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की बात कही। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक सप्ताह के समापन अवसर पर इलाहाबाद डाक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें डाक जीवन बीमा हेतु विनय कुमार यादव, सहायक अधीक्षक (दक्षिणी) पी सी तिवारी सहायक अधीक्षक (सेन्ट्रल) व दिलीप सिंह यादव, डाक निरीक्षक, हंडिया को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार और  ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु श्रीमती पारो श्रीवास्तव, शाखा डाकपाल, सिपाडीह, राम चन्द्र शुक्ल, पोस्टमैन, मेजा एवं शफकत उल्ला, ब्रांच पोस्टमास्टर, बिहरिया को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बचत बैंक खाते खोलने हेतु विनोद कुमार श्रीवास्तव, पोस्टमास्टर कचेहरी प्रधान डाकघर, मनोज कुमार यादव, उपडाकपाल, सोरांव एवं प्यारे लाल मौर्य, ब्रांच पोस्टमास्टर, मसखपुर पुरस्कृत किया गया। 

स्वागत सम्बोधन डाक उपाधीक्षक श्री गुलाब चन्द्र यादव, आभार सीनियर पोस्टमास्टर श्री ओबी सिंह एवं संचालन डाक निरीक्षक श्री बृजेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रवर डाक अधीक्षक ने डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।

Tuesday, October 14, 2014

’राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत मना ’व्यवसाय विकास’ दिवस : राजस्व वृद्धि हेतु ग्राहकों से नियमित संवाद पर जोर

भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत 14 अक्टूबर 2014 को व्यवसाय विकास दिवस के रूप में मनाया गया। इसका उद्देश्य डाक विभाग की प्रीमियम सेवाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करना एवं अधिकतम लोगों  तक अपनी पहुँच  सुनिश्चित करना रहा। इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि व्यवसायिकता के इस दौर में बिना स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के कोई भी संगठन उन्नति नहीं कर सकता और डाक विभाग भी इस क्षेत्र में तमाम नये कदम उठा रहा है। डाक विभाग जहाँ नित् नई सेवायें लागू कर रहा है, वहीं विभाग ने अपनी परम्परागत छवि को प्रतिस्पर्धा के तहत कारपोरेट इमेज में भी तब्दील करने का प्रयास किया है। संचार क्रान्ति के दौर में अपनी सेवाओं को त्वरित बनाने और उनकी गुणवत्ता में वृद्वि हेतु डाक विभाग ने जहाँ सभी डाकघरों को  कम्प्यूटरीकृत  किया है, वहीं ग्राहकों की वर्तमान एवं भावी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये प्रौद्योगिकी आधारित नये उत्पाद एवं सेवायें भी आरम्भ की हैं। 

   डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जहाँ स्पीड पोस्ट निश्चित समय के भीतर सुनिश्चित वितरण की गारण्टी देता है, वहीं डाक विभाग ने ई-कामर्स के दौर में ऑनलाइन शापिंग के बढ़ते चलन के मद्देनजर बल्क ग्राहकों के लिये कैश आन डिलेवरी सुविधा के साथ ’बिजनेस पार्सल’ सेवा भी आरंभ की है। बिजनेस पोस्ट के अन्र्तगत सारी प्रीमेलिंग गतिविधियों को आसान तारीके से निपटाया जाता है। मीडिया पोस्ट के अंतर्गत डाक स्टेशनरी, लेटर बाक्स, मेल गाड़ी व डाकघरों में विज्ञापन लगाने की सुविधा प्राप्त है तो रिटेल पोस्ट की मार्फत डाकघर अपने काउन्टरों पर फार्म बेचने और बिल जमा करने की सुविधा प्रदान करते हैं। बिल मेल सेवा हर तिमाही न्यूनतम 5000 प्रपत्र व बिल एक ही जिले में प्रेषित करने वालों हेतु सामान्य दरों से कम पर सुविधा उपलब्ध कराता है वहीं डायरेक्ट पोस्ट के तहत बिना पता लिखी डाक के लक्षित जनता के दरवाजे पर डाकियों द्वारा वितरण सुनिश्चित किया जाता है।  श्री  यादव ने कहा कि  बुक नाउ-पे लेटर, बल्क मेल पर छूट, फ्री पिकअप जैसी स्कीमों के तहत डाक सेवाओं को और आकर्षक बनाया गया है। इसके अलावा ई-पोस्ट, ई-पेमेण्ट, लाॅजिस्टिक पोस्ट, इत्यादि के संबंध में भी जानकरी दी। 

डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में इलाहाबाद परिक्षेत्र में व्यवसाय विकास सेवाओं से 14 करोड़ 75 लाख रूपये राजस्व अर्जित हुआ है। निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधिकारियों  से रूबरू होते हुए कहा कि फील्ड में उनकी कार्य गतिविधियाँ ही विभाग के प्रति अवधारणा (इमेज) बनाती हैं, ऐसे में उन्हें ग्राहकों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की जरुरत है। आज के प्रतियोगी दौर में यह सोचना कि  मात्र काउंटर पर सेवाएँ देकर जनता को आकर्षित किया जा सकता है, उचित नहीं है। ज्यादा राजस्व के लिए हमें खुद लोगों के पास जाना होगा, नियमित संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सेवाओं और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना होगा, तभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकेगी।

इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने इलाहाबाद परिक्षेत्र में व्यवसाय विकास सेवाओं में सर्वाधिक राजस्व देने वाले मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव श्री रजनीश श्रीवास्तव को पुरस्कृत भी किया।

Monday, October 13, 2014

'स्वच्छ भारत' को लेकर बच्चों ने बनाया डाक टिकट : राष्ट्रीय बालश्री विजेता एलिस अंशु फिलिप को प्रथम स्थान


'स्वच्छ भारत' की संकल्पना को लेकर राष्ट्रीय डाक सप्ताह दौरान आयोजित फिलेटली दिवस पर स्कूली बच्चों ने  डाक टिकट बनाया। इलाहाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने 'स्वच्छ भारत' के प्रति अपनी भावनाओं को खूबसूरत चित्रों में ढालते हुए भिन्न-भिन्न रंग भरे।  रंग भी इतने करीने से कि स्वच्छ्ता का अहसास करायें।  किसी ने भारत का नक्शा बनाकर तो किसी ने बापू जी माध्यम से स्वच्छ्ता का सन्देश दिया। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  इसका उद्देश्य डाक-टिकट संग्रह के प्रति बच्चों में अभिरूचि विकसित करना और डाक टिकटों के माध्यम से युवा पीढी को डाक सेवाओं के इतिहास से जोड़ते हुए 'राष्ट्रीय स्वच्छ्ता अभियान' से जोड़ना था।


(राष्ट्रीय बालश्री विजेता एलिस अंशु फिलिप को पुरस्कृत करते निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव)

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक टिकट डिजायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इनमें सीनियर वर्ग में सेंट एंथनी गर्ल्स  कान्वेंट की छात्रा एवं राष्ट्रीय बाल-श्री विजेता एलिस अंशु फिलिप ने प्रथम, श्रेया डे ने द्वितीय तथा ज्वाला देवी विद्या मंदिर के आशीष कुमार यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में ज्वाला देवी विद्या मंदिर के ईशू सेठ व प्रखर खरे ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  



(प्रथम स्थान : राष्ट्रीय बालश्री विजेता एलिस अंशु फिलिप द्वारा डिजायन किया गया डाक टिकट)


(द्वितीय  स्थान :  श्रेया डे द्वारा डिजायन किया गया डाक टिकट)

Postage Stamps may help in enriching and strengthening education system – KK Yadav



 “Philately day’’ was celebrated by Postal Dept. as a part of National Postal Week on 13th Oct 2014. On this occasion various programmes were held including Philatelic workshop, Stamp Design Competition on Clean India theme and quiz competition for students to promote philately. 


On this occasion Mr. Krishna Kumar Yadav , Director Postal Services, said that philately is not the only collection of stamps but it is also includes study of stamps.  He said that every stamp has a story of their own and there is a need to link young generation with this story. He called Postage Stamps are “Carrier of emotions”, which carries emotions from one person to another.


Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region said that generally Postage Stamps may look like a small piece of paper but there value and importance is much more. In fact Postage Stamp is a tiny ambassador, which travels across countries and teaches them about his country’s civilization, culture and heritage. It is an icon of a country’s people, their belief and philosophy, history, culture, heritage, ambitions and expectations. It is filled with enchanting vitality. 

On this occasion Mr.Yadav also told about interesting story about a European woman of 19th century who had an idea to decorate her dressing room with Postage Stamps, she collected sixteen thousand stamps from her acquaintances and for remaining she released an advertisement in “Times of London” and requested the readers to send used postage stamps to complete her collection. Thereafter collecting of stamps gained popularity as a hobby in the whole world in due course of time.

Mr. Yadav urged to School and Students to open Philatelic Deposit Account in Post Offices to get Stamps at their door step every month. He said that knowledge may also be acquired through Postage Stamps. Postage Stamps may also help in enriching and strengthening our education system.


Senior Philatelist Mr Anil Rastogi and Dr Manishi Bansal told the students about the importance and advantages  of Postal Stamps collection. Director Postal Services felicitated both the philatelist. On this occasion students were too much enjoying seeing the old and new postage stamps. Many students open their philatelic deposit accounts and connect for ever with this occasion. 




Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, felicitated the winners of various competition. For Quiz competition Holy Trinity school student Mr Prithu Shukla gets first prize, Jwala Devi Vidya Mandir student Mr Yogesh Singh gets second and Ramanujam Public School student Mr Mritunjay Mani Tripahti gets third prize. In stamp design competition on "Clean India" theme in junior section Jwala Devi Vidya Mandir Km. Ishu Seth and Mr Prakhar Khare gets first and second respectively and  in senior section competition Saint Anthony Girls Convent school Km. Alice Anshu Philip, Km. Shreya Dey and Mr Asish Kumar Yadav get first, second and third prize respectively. 


Sr. Supdt. of Post Offices Mr. Rahmatullah welcomed the guests and  vote of thanks was given by Sr. Postmaster Sri O B Singh whereas  the programme was conducted by Sri B K Sharma.

सभ्यता, संस्कृति और विरासत से अवगत कराते हैं डाक टिकट - कृष्ण कुमार यादव


डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत 13 अक्टूबर 2014 को फिलेटली दिवस के रूप में मनाया गया। इसका उद्देश्य इसका उद्देश्य डाक-टिकट संग्रह के प्रति लोगों में अभिरूचि विकसित करना और डाक टिकटों के माध्यम से युवा पीढी को डाक सेवाओं के इतिहास से जोड़ना था। इस अवसर पर स्कूली बच्चों हेतु क्विज, स्वच्छ भारत पर डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता एवं फिलेटलिक वर्कशाप का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हर डाक टिकट की अपनी एक कहानी है और इस कहानी को वर्तमान पीढ़ी के साथ जोड़ने की जरुरत है। उन्होंने डाक टिकटों को संवेदना का संवाहक बताया, जो पत्र के माध्यम से भावनाओं को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि सामान्यतः डाक टिकट एक छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखता है, पर इसका महत्व और कीमत दोनों ही इससे काफी ज्यादा है। श्री यादव ने कहा कि डाक टिकट वास्तव में एक नन्हा राजदूत है, जो विभिन्न देशों का भ्रमण करता है एवम् उन्हें अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत से अवगत कराता है।

डाक-टिकटों के संग्रह की दिलचस्प कहानी के बारे में बताते हुए निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव कि उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य में यूरोप में एक अंग्रेज महिला को अपने श्रृंगार-कक्ष की दीवारों को डाक टिकटों से सजाने की सूझी और इस हेतु उसने सोलह हजार डाक-टिकट परिचितों से एकत्र किए और शेष हेतु सन् 1841 में ‘टाइम्स आफ लंदन’ समाचार पत्र में विज्ञापन देकर पाठकों से इस्तेमाल किए जा चुके डाक टिकटों को भेजने की प्रार्थना की। इसके बाद धीमे-धीमे पूरे विश्व में डाक-टिकटों का संग्रह एक शौक के रूप में परवान चढ़ता गया। आज भी लाखों लोग भारत में डाक टिकटों का संग्रह करते हैं।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक टिकटों से युवाओं को जोडते हुए कहा कि डाक टिकटों के द्वारा ज्ञान भी अर्जित किया जा सकता है। यह हमारी शिक्षा प्रणाली को और भी मजबूत बना सकते हैं। लोगों को घर बैठे डाक-टिकटों के संग्रह से जोडने हेतु डाक विभाग ने फिलेटलिक डिपाजिट एकाउण्ट योजना भी आरम्भ की है, जिसके तहत न्यूनतम 200 रूपये से फिलेटलिक डिपाजिट एकाउण्ट‘‘ खोला जा सकता है और हर माह घर बैठे डाक टिकटें प्राप्त होती रहेंगी।  


कार्यक्रम में सीनियर फिलेटलिस्ट श्री अनिल रस्तोगी एवं डाॅ मनीषी बंसल ने छात्र-छात्राओं को डाक टिकट संग्रह की बारीकियों एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन दोनों को डाक निदेशक ने सम्मानित भी किया। इस दौरान बच्चों ने जहाँ फिलेटलिक ब्यूरो में तमाम नए-पुराने डाक टिकटों को देखकर आनंद लिया वही तमाम ने फिलेटलिक डिपाजिट खाते खोलकर इससे हमेशा के लिए भी अपने को जोड लिया।





डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इनमें क्विज प्रतियोगिता में हाॅली ट्रिनिटी स्कूल के पृथु शुक्ल को प्रथम, ज्वाला देवी विद्या मंदिर के योगेश सिंह को द्वितीय एवं रामानुजम पब्लिक स्कूल के मृत्युंजय मणि त्रिपाठी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत पर ’’डाक टिकट डिजाइन’’ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ज्वाला देवी विद्या मंदिर के ईशू सेठ व प्रखर खरे ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं सीनियर वर्ग में सेंट एंथनी गल्र्स कान्वेंट की  एलिस अंशु फिलिप (बाल श्री पुरस्कार विजेता) ने प्रथम,  श्रेया डे  ने द्वितीय तथा ज्वाला देवी विद्या मंदिर के आशीष कुमार यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


कार्यक्रम में स्वागत श्री रहमतउल्लाह, प्रवर डाक अधीक्षक इलाहाबाद, आभार ज्ञापन श्री ओ.बी. सिंह, सीनियर पोस्टमास्टर एवं संचालन श्री ब्रजेश शर्मा, डाक निरीक्षक द्वारा किया गया।

Friday, October 10, 2014

राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत मना ’बचत बैंक’ दिवस : सीबीएस से जुड़ने के बाद डाकघरों में लगेंगे एटीएम

भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत 10 अक्टूबर 2014 को बचत बैंक दिवस के रूप में मनाया गया। इसका उद्देश्य डाक विभाग की बचत योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करना एवं अधिकाधिक खाते खोल कर अधिकतम लोगों  तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि नेटवर्क की दृष्टि से डाकघर बचत बैंक देश का सबसे बड़ा रीटेल बैंक है। वर्तमान में इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र में साढ़े इकतालिस लाख से अधिक खाते डाकघरों में चल रहे हैं । बचत बैंक दिवस के दिन डाकघरों में 50 हजार से ज्यादा खाते खोले गये।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग नवीन टेक्नोलाजी के द्वारा नित्य अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और डाक विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना ’आईटी माडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट-2012’ के तहत सीबीएस इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्हांेने कहा कि सीबीएस से जुड़ने के बाद जहाँं एनीव्हेयर एनीटाइम बैंकिग के तहत क्रमबद्ध रूप में धीरे-धीरे ग्राहकों को आन लाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एटीएम इत्यादि का लाभ मिल सकेगा वहीं ग्रामीण स्तर पर भी बैंकिंग क्षेत्रों में क्रान्तिकारी कदम का सूत्रपात होगा। श्री यादव ने बताया कि वर्तमान में इलाहाबाद परिक्षेत्र में कुल 19 डाकघर कोर बैंकिंग के तहत कार्य कर रहे हैं और अगले चरण हेतु 72 डाकघरों का माक माईग्रेशन किया जा चुका है। श्री यादव ने कहा कि परिक्षेत्र में पायलट फेज में इलाहाबाद प्रधान डाकघर, वाराणसी कैट प्रधान डाकघर व प्रतापगढ़ प्रधान डाकघरों में एटीएम सुविधा दी जायेगी। इसके बाद प्रथम फेज में इलाहाबाद कचेहरी, हंडिया, सिराथू एवं वाराणसी प्रधान डाकघर, भदोही के अलावा जौनपुर, मिर्जापुर व गाजीपुर प्रधान डाकघरों सहित कुल 11 डाकघरों में एटीएम लगाये जायेंगे। 

निदेशक डाक सेवाएं कृृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में निवेश की तमाम योजनायें हैं, जिनमें बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय योजना, पी. पी. एफ., सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एवं राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश किया जा सकता है। श्री यादव ने कहा कि डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित लोगों को भी डाक बचत योजनाओं के तहत लाना है। इसके तहत तमाम गांँवों को बचत बैंक ग्राम के तहत भी आच्छादित किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर डाकघरों में मनरेगा एवं बी0 पी0 एल0 से सम्बन्धित खाते भी खोले जा रहे हंै। गौरतलब है कि डाकघर में बचत योजना में 4 प्रतिशत, आवर्ती जमा खाता में 8.30 प्रतिशत, मासिक आय योजना में 8.5 प्रतिशत, पी.पी.एफ. में 8.70 प्रतिशत और सावधि जमा योजना में 1 व 2 वर्षीय पर 8.2 प्रतिशत, 3 वर्षीय पर 8.3 प्रतिशत, 5 वर्षीय पर 8.40 ब्याज मिलता है। इसी प्रकार सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 9.20 प्रतिशत ब्याज है। 5 वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र पर 8.50 प्रतिशत व 10 वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र पर 8.80 प्रतिशत ब्याज देय है।



Thursday, October 9, 2014

'World Postal Day' celebrated at Allahabad : Postmen will make people aware of 'National Cleaning Drive' now

A programme was organized by Postal Department on the occasion of World Post Day i.e on 9th October in Allahabad Head Post Office located at Civil Lines. During the programme the changes taking place in Postal Service sector were outlined along-with the importance of Allahabad in the field of Postal Services. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region, inaugurated the programme on "World Postal Day" and 'National Postal Week' by lightening the lamp.
On this occasion Director Postal Services, Mr. Krishna Kumar Yadav in his address said that the history of Postal Services is linked with culture, heritage and economy of the Indian people. He explained about the working of Universal Postal Union, in his address. He also urged the postal officials to be more dedicated about their work. He said that Postal Department has out lasted centuries and a number of unknown aspects of history are hidden in its glorious past. Mr. Yadav said that Allahabad holds an important place in Postal Services. A number of Postal Services were started in Allahabad and it has still preserved these heritages. 

Further In his address Director Postal Services, Mr. Krishna Kumar Yadav said that the network of Postal Services is too vast and its services will also be utilized in making people aware about "National Cleaning Campaign". Where the Postal Employees will make people aware of it at his own level at the same time the Postmen of Postal Department will also play a lead role in adding the people with this campaign. Apart from this, Postal Department will also deliver the letters during Postal week having stamp of "National Cleaning Drive" on it from its Head Post Offices so as to make a large no. of people aware of this Drive.  Mr. Yadav said that Postal Department can earn more revenue by communicating with peoples and by providing them effective informations regarding postal services.

On this occasion, Postal employees were felicitated by Director Postal Services, Shri Krishna Kumar Yadav for their outstanding performance in various fields. Which include Rajnish Srivastava, Marketing Executive for Business Development; Santosh Ram, Postman, Allahabad HO, Ram Murti, Postman, Allahabad Kutchery HO, Suresh Chandra Patel, Postman, Jalalpur for delivery performance; and  Rajendra Prasad, Sweeper for Cleanness.

Mr. Rahmatullah, Senior Superintendent of Post Offices, Allahabad, welcomed the guests and Mr. T B Singh; Assistant Director gave vote of thanks. Proceeding of the programme was conducted by Mr. Madhusudan Prasad Mishra, Assistant Director. 








’विश्व डाक दिवस’ का हुआ शुभारम्भ : डाक सप्ताह के दौरान लोगों को स्वच्छ्ता अभियान से जोडने की पहल करेंगे डाकिया

डाक विभाग द्वारा विश्व डाक दिवस पर 9 अक्टूबर को इलाहाबाद प्रधान डाकघर स्थित सभा कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जहाँ डाक सेवाओं में नित हो रहे परिवर्तनों को रेखांकित किया गया, वहीं डाक सेवाओं के क्षेत्र में इलाहाबाद की महत्ता को भी बताया गया। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने  अवसर पर दीप प्रज्वलित कर ’विश्व डाक दिवस’ और ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह‘ का शुभारम्भ  किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवाओं का इतिहास  सभ्यता, संस्कृति और अर्थव्यवस्था से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपने संबोधन में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला एवं डाककर्मियों से अपने कार्य के प्रति ज्यादा प्रतिबद्ध होने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक ने सदियों की करवटें देखी हैं और न जाने इसके आगोश में इतिहास के कितने पहलू छुपे हुये हैं। श्री यादव ने कहा कि डाक सेवाओं के क्षेत्र में इलाहाबाद का महत्वपूर्ण स्थान है। यहीं से तमाम डाक सेवाओं की शुरूआत हुयी और आज भी धरोहर के रूप में तमाम बातों को यह सहेजे हुये है। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  डाक विभाग का नेटवर्क काफी बडा है और  राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान इसका उपयोग ‘राष्ट्रीय स्वच्छ्ता अभियान‘ के बारे में लोगों को जागरूक करने के  लिए भी किया जायेगा। डाक विभाग के अधिकारीध् कर्मचारी  जहाँ अपने स्तर पर लोगों को को जागरूक करेंगें, वहीं घर-घर जाकर डाक बाँटने वाले पोस्टमैन भी अपने स्तर पर लोगों को स्वच्छ्ता अभियान से जोडने की पहल करेंगें। इसके अलावा प्रधान डाकघरों से वितरित किये जाने पत्रों पर ‘स्वछता अभियान‘ के सम्बन्ध में मुहर लगाकर भी अधिकाधिक लोगों  को स्वछता के प्रति जागरूक किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि लोगों के साथ संवाद स्थापित करके एवं उन्हें सेवाओं के बारे में जानकारी देकर अधिकाधिक राजस्व अर्जन किया जा सकता है।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें पोस्टमैन संवर्ग में संतोष राम, राममूर्ति और सुरेश चन्द्र पटेल, स्वछता हेतु राजेंद्र प्रसाद, सफाईकर्मी एवं व्यवसाय विकास हेतु रजनीश श्रीवास्तव माकेर्टिंग एक्जीक्यूटिव को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित जनों का स्वागत श्री रहमतउल्लाह, प्रवर अधीक्षक डाकघर, इलाहाबाद, आभार ज्ञापन श्री टी बी सिंह, सहायक निदेशक  एवं कार्यक्रम का संचालन श्री मधुसूदन प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया।