Friday, October 17, 2014

’राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ का हुआ समापन : उत्कृष्ट कार्य करने वालों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित

’राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के तहत सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का 15 अक्टूबर, 2014 को समापन हुआ। अन्तिम दिन ’डाक जीवन बीमा’ दिवस के रूप में मनाया गया। समापन अवसर पर इलाहाबाद प्रधान डाकघर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह भारतीय डाक विभाग का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है और इस दौरान चली गतिविधियों को आगे भी निरन्तर बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने जहाँ अपनी सेवाओं का आधुनिकीकरण किया है, वहीं इसके राजस्व में भी काफी वृद्धि हुयी है।

इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के वितरण के साथ-साथ जीवन बीमा और बचत बैंक के क्षेत्र में भी एक लम्बे समय से कार्यरत रहा है। 1 फरवरी, 1884 को आरंभ डाक जीवन बीमा वर्तमान में भारत की सबसे पुरानी बीमा सेवा है वही ग्रामीण लोगो हेतु डाक विभाग ने सर्वप्रथम 1995 में ग्रामीण डाक जीवन बीमा आरंभ किया। ”डाक जीवन बीमा” में 6 योजनायें-सुरक्षा, संतोष, सुविधा, युगल सुरक्षा, सुमंगल व चिल्डेªन पालिसी हैं। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में इलाहाबाद परिक्षेत्र में 75 करोड़  से ज्यादा का बीमा व्यवसाय हो चुका है, इसमें डाक जीवन बीमा के तहत 51 करोड एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत 24 करोड का व्यवसाय हुआ है। श्री यादव ने कहा कि अधिकाधिक लोगांे को बीमित करने हेतु हर डाक मण्डल में गाॅंवों को चिन्हित करके उन्हें ग्रामीण डाक जीवन बीमा ग्राम के रूप में कवर किया जा रहा है वही शहरों में प्रमुख सरकारी विभागों को डाक जीवन बीमा संगठन के तहत लाया जा रहा है।

प्रवर डाक अधीक्षक  श्री रहमतउल्लाह ने डाक सप्ताह के दौरा इलाहाबाद मंडल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और डाक सेवाओं से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की बात कही। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक सप्ताह के समापन अवसर पर इलाहाबाद डाक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें डाक जीवन बीमा हेतु विनय कुमार यादव, सहायक अधीक्षक (दक्षिणी) पी सी तिवारी सहायक अधीक्षक (सेन्ट्रल) व दिलीप सिंह यादव, डाक निरीक्षक, हंडिया को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार और  ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु श्रीमती पारो श्रीवास्तव, शाखा डाकपाल, सिपाडीह, राम चन्द्र शुक्ल, पोस्टमैन, मेजा एवं शफकत उल्ला, ब्रांच पोस्टमास्टर, बिहरिया को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बचत बैंक खाते खोलने हेतु विनोद कुमार श्रीवास्तव, पोस्टमास्टर कचेहरी प्रधान डाकघर, मनोज कुमार यादव, उपडाकपाल, सोरांव एवं प्यारे लाल मौर्य, ब्रांच पोस्टमास्टर, मसखपुर पुरस्कृत किया गया। 

स्वागत सम्बोधन डाक उपाधीक्षक श्री गुलाब चन्द्र यादव, आभार सीनियर पोस्टमास्टर श्री ओबी सिंह एवं संचालन डाक निरीक्षक श्री बृजेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रवर डाक अधीक्षक ने डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया।

No comments: