Sunday, November 3, 2019

Director Postal Services KK Yadav review Postal Services in Gonda : डाक निदेशक केके यादव ने गोण्डा में लिया डाक सेवाओं का जायजा

डाक सेवायें नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य अपने को कस्टमर फ्रेण्डली बना रही हैं। डाक सेवाओं ने अपनी विविधता के साथ नित्य नये आयाम रचे हैं। उक्त उद्गार गोण्डा मण्डल के दौरे पर आये लखनऊ एवं गोरखपुर परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। गोण्डा मण्डल के अधीक्षक डाकघर श्री दिनेश साह ने डाक निदेशक का स्वागत कर मण्डल में डाक सेवाओं  की प्रगति की जानकारी दी।




डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधीक्षक कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के साथ-साथ प्रधान डाकघर गोण्डा का विजिट भी किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड के समुचित रख-रखाव एवं स्वच्छता पर जोर दिया। डाकघरां के कार्य की समीक्षा करते हुए डाक निदेशक ने सभी कर्मचारियों से ग्राहकां से अच्छे व्यवहार और आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर दिया।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। पार्सल व कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से डाक विभाग अब ई-कॉमर्स के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं। श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघर की बचत योजनाएं आज भी सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। गोण्डा मण्डल के डाकघरो में 13 लाख से अधिक खाते बचत योजनाओ के अन्तर्गत संचालित हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के तहत अब तक कुल 27,979 खाते खोले जा चुके हैं और 63 गाँवों  को इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक सक्षम ग्राम बनाया जा चुका है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में कुल 34,913 बेटियो के खाते खोले जा चुके हैं और 19 गाँवों को सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि  ग्राम बनाया जा चुका है। गोण्डा प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र के माध्यम से अब तक कुल 3,861 लोगों के पासपोर्ट जारी हो चुके है।






गोंडा मंडल के डाकघर अधीक्षक श्री दिनेश साह ने बताया कि गोण्डा डाक मण्डल में ग्राहकों से संवाद कर एवं मेले व कैम्प का लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित किया जायेगा। इस अवसर श्री सूबेदार सिंह, सहायक डाकघर अधीक्षक (मु0) गोण्डा, श्री अनिरुद्ध पाण्डेय सहायक डाकघर अधीक्षक बलरामपुर, डाक निरीक्षक संवर्ग के अमिताभ मोहन पाण्डेय, एच0एन0एम0 त्रिपाठी, शत्रुहन वर्मा तथा  गोण्डा प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्री देव प्रकाश त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 



डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने गोण्डा में लिया डाक सेवाओं का जायजा 
नवीन टेक्नॉलाजी के साथ डाक सेवाएं बन रही कस्टमर फ्रेडली - डाक निदेशक केके यादव


No comments: