Friday, November 15, 2019

Ahmedabad International Literature Festival में शामिल होंगे डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव



गुजरात में आयोजित होने वाले अहमदाबाद इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल (Ahmedabad International Literature Festival) में चर्चित ब्लॉगर व साहित्यकार एवं लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव  बतौर स्पीकर शामिल होंगे। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव "भाषा के बदले स्वरुप" (Continuous evolution of languages with time) सत्र को सम्बोधित करेंगे और लोगों से संवाद करेंगे। 16 और 17 नवंबर को आयोजित होने वाले इस लिटरेचर फेस्टिवल में देश-दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसका उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। श्री यादव के साथ इस सत्र में बॉलीवुड के चर्चित गीतकार व कवि संदीप नाथ एवं फौक़िया वाजिद भी शामिल होंगे। 
गौरतलब है कि डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव (Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Lucknow, Uttar Pradesh) ने प्रशासन के साथ-साथ साहित्यिक क्षेत्र में भी ख्याति अर्जित की है।  विभिन्न विधाओं में आपकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।  देश-विदेश में तमाम मंचों से सम्मानित श्री यादव ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया के क्षेत्र में भी बेहद सक्रिय हैं।  इसी प्रकार चर्चित गीतकार संदीप नाथ ने पेज थ्री, सरकार, कॉरपोरेट, सांवरिया, सरकार राज, फैशन, जेल, पान सिंह तोमर, साहेब बीवी और गैंग्सटर, बुलेट राजा, आशिकी 2 और सिंघम रिटर्न जैसी कई हिट फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं।









अहमदाबाद इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव 
"भाषा के बदले स्वरुप" सत्र को सम्बोधित करेंगे डाक निदेशक केके यादव 

No comments: