Sunday, November 3, 2019

Director Postal Services KK Yadav inaugurated Philately Counter in Faizabad Head Post Office

डाक टिकट सिर्फ पत्र भेजने के ही काम नहीं आते बल्कि इनका संग्रह कर इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। हर डाक टिकट अपने आप में एक कहानी छुपाये हुए है और इससे युवा पीढ़ी को जोड़कर अपनी संस्कृति, विरासत और व्यक्तित्वों के बारे में ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। यह उद्द्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने फैजाबाद प्रधान डाकघर में फिलेटली एवं माई स्टैम्प का विशेष काउन्टर शुभारम्भ करने के दौरान व्यक्त किया। 
फिलेटली एवं माई स्टैम्प का विशेष काउन्टर का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथि लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि मेथोडिष्ट गर्ल्स इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रूही पाल ने किया। माई स्टैम्प तथा फिलेटली के प्रति ग्राहकों की बढ़ती रुचि को देखते हुए यह स्पेशल काउंटर आरम्भ किया गया है।  इस सुविधा से अब लोग अपनी  फोटो का डाक टिकट भी बनवा सकेंगे। 

 डाक विभाग की माई स्टैम्प सेवा के सम्बन्ध में  निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  पाँच रुपए के डाक -  टिकट, जिस पर आपकी तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस पर सिर्फ जीवित व्यक्तियों की ही तस्वीर लगाई जा सकती है। श्री यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बीच सेल्फी का क्रेज खूब बढ़ रहा है, ऐसे में उनकी सेल्फ़ी  भी माई स्टैम्प के तहत  डाक टिकट पर स्थान पा सकती है। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है, ऐसे में  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है। आप किसी से बेशुमार प्यार करते हैं, तो इस प्यार को बेशुमार दिखाने का भी मौका है। 
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मेथोडिष्ट गर्ल्स इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रूही पाल ने कहा कि डाक टिकट के महत्व को वर्षों तक संजोया जा सकता है।  इनका संग्रह कर इससे बहुत कुछ ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। सभी डाक टिकट में कुछ न कुछ कहानी छुपाये हुए होते हैं।
 इस दौरान दर्जनों छात्रों ने अपना माई स्टैम्प तथा 14 माई स्टैम्प जन्मदिन तथा वैवाहिक सालगिरह का बनवाया गया। कार्यक्रम के दौरान ही 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' में आयोजित प्रतियोगिता के हरिप्रसाद स्कूल, शनबीम स्कूल, आर्मी स्कूल, अवध इण्टरनेशनल स्कूल, तथा मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज के छात्रों को डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

फैज़ाबाद प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर राम तीरथ वर्मा ने बताया कि विशेष काउन्टर पर 92 माई स्टैम्प बनाया गया।  मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि डाकघर में एक फार्म भरकर उसके साथ अपनी फोटो, पहचान पत्र और 300 रुपये जमा करने होते हैं। एक शीट में कुल 12 डाक-टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है। 


कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक डॉ विवेक कुमार सिंह, पंकज द्विवेदी, कल्पेन्द्र सिंह,  सहायक अधीक्षक डाकघर सियाराम भारती, उमेश कुमार, निरीक्षक डाकघर अलका गौड़, मनोज कुमार, सिंकू रावत, अरुण कुमार सिंह, पंकज सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, विजय कुमार यादव सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी, फिलेटलिस्ट्स और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद रहे। 




No comments: