Sunday, July 16, 2023

Get insurance of ₹10 Lakhs in just ₹299 from Post Offices through India Post Payments Bank

India Post Payments Bank of the Department of Posts has come up with a special Group Accidental Guard Insurance for those who are unable to get insurance at a high premium, in which the beneficiary will be insured for Rs. 10 lakh with a premium of just Rs. 299 and Rs. 399 in a year. After the end of one year, this insurance will have to be renewed for the next year. To avail insurance, it is mandatory that beneficiary must have a saving account in India Post Payments Bank. The above information was given by Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region.

Postmaster General, Shri Krishna Kumar Yadav said that under an agreement signed between India Post Payments Bank and Tata AIG, people in the age group of 18 to 65 years will get this group accident insurance cover. Under this, both types of insurance will provide a cover of Rs. 10 lakh in case of accidental death, permanent or partial total disability, amputation or paralyze. Along with this, IPD expenses of up to Rs. 60,000 for treatment during hospitalization due to accident and up to Rs. 30,000 OPD claim will be available. In addition to all the aforementioned benefits, in insurance of premium Rs. 399, expenses of up to one lakh for the education of two children, one thousand daily expenses in the hospital for ten days, transport expenses up to Rs. 25,000 for the family living in any other city and in case of death, the cost of funeral will be given up to Rs. 5,000, said Mr. Yadav.

Sr. Superintendent of Post Offices, Varanasi Dn. Shri Rajan told that to avail this insurance facility, people can approach to their nearest Post Office.


डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मात्र ₹299 में होगा 10 लाख का दुर्घटना बीमा - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

महंगे प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है, जिसमें वर्ष में महज 299 और 399 रुपए के प्रीमियम के साथ लाभार्थी का 10 लाख रुपए का बीमा होगा। एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा। इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और टाटा ए.आई.जी के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु  के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। इसके तहत, दोनों प्रकार के बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा। साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु  60,000 रुपए तक का आई.पी.डी खर्च और ओ.पी.डी में 30,000 रुपए तक का क्लेम मिलेगा। वहीं, 399 रुपए के प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च, दस दिन अस्पताल में रोजाना का एक हजार खर्च, किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का 25,000 रूपए तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5,000 तक का खर्च मिलेगा।

वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव ने बताया कि इस सामूहिक दुर्घटना बीमा सुविधा में पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।







No comments: