Thursday, August 31, 2023

India’s first 3D-printed Post office inaugurated in Bengaluru : Cambridge Layout Post Office (PIN Code 560008)


India’s First 3D Printed Post Office-Cambridge Layout Post Office (PIN Code 560008) inaugurated in Bengaluru on 18th August. The Post office was built up in 43 days only, using 3D concrete printing technology wherein a robotic printer deposits the concrete layer by layer as per the approved design, and special grade concrete – which hardens quickly – is used to ensure bonding between the layers for the purpose of printing the structure. According to the developers, this technology can play an important role in the provision of accessible housing of high quality in the future.

जब भी प्रिंटर की बात होती है तो हमारे मन में किसी पेज में फोटो कॉपी करने या फिर दूसरे तरह के डिजाइन प्रिंट करने का ही ख्याल आता है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि प्रिंटर के माध्यम से कोई बिल्डिंग या फिर घर भी बनाया जा सकता है !

भारत ने इसमें एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। देश में 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की मदद से मात्र 43 दिनों में एक पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग को बनाया गया है । केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव  ने 18 अगस्त, 2023 को बेंगलुरु में 3डी प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस पोस्ट ऑफिस को लेकर ट्वीट कर कहा कि भारतीयों को देश के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस पर गर्व होगा. 

आर्किटेक्चर के क्षेत्र में 3D प्रिंटिंग का इस्तेमाल करना बेहद नया कॉन्सेप्ट है। बिल्डिंग बनाने के लिए एक बड़े साइज का रोबोटिक कंक्रीट प्रिंटर का साइट पर इस्तेमाल किया जाता है। रोबोटिक प्रिंटर इसमें कंक्रीट की परत दर परत जमा करता है जिससे दीवार बनाई जाती है। इस टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर में बिल्डिंग डिजाइन सेट कर दिया जाता है और फिर सिर्फ कमांड देनी होती है और 3D प्रिंटर डिजाइन के मुताबिक बिल्डिंग तैयार कर देता है।




गौरतलब है कि, बेंगलुरु शहर के कैंब्रिज लेआउट में 1 हजार 21 वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन के बाद यहां अब कामकाज शुरू हो जाएगा. डाकघर का निर्माण लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड ने किया है, जबकि आईआईटी मद्रास ने इसके लिए टेक्निकल सपोर्ट दिया है. डाकघर को बनाने में 45 दिन का समय लगा है. 


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हर भारतीय को बेंगलुरु के कैंब्रिज लेआउट में बने भारत के पहले 3डी प्रिंटेड डाकघर को देखकर गर्व होगा. यह हमारे देश के इनोवेशन और तरक्की का सबूत है. यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है. इसे बनाने में कड़ी मेहनत करने वालों को बधाई. डाकघर का काम पूरा हो गया." पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं. 

वहीं, केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने डाकघर का उद्घाटन करते हुए कहा, "विकास की भावना, अपनी तकनीक विकसित करने की भावना, कुछ ऐसा करने की भावना जिसे पहले के समय में असंभव माना जाता था. यही इस समय की परिभाषित विशेषता है. पूरा निर्माण लगभग छह से आठ महीने की तुलना में 45 दिनों के अंदर पूरा हुआ है."



यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन ने भी भारतीय डाक विभाग की इस नवीनतम टेक्नालॉजी और नवाचार की सराहना की है.

Raksha Bandhan with India Post : Missing their celebration to ensure your Rakhi reaches without delay


Over 70 postal delivery executives at Lucknow’s General Post Office (GPO) including ‘dakiyas (postal delivery personnel)’ are leaving no stone unturned to ensure that each ‘rakhi’ reaches its intended ‘kalai (wrist)’ on time.

Since starting their day at 9 am, these postal delivery executives segregate each rakhi parcel according to the area and then set out to deliver the ‘rakhi’ parcel – a process that continues till 5 pm.

“These ‘dakiyas’ display exemplary commitment and spend the whole day delivering ‘rakhi’ on priority basis to ensure that all the parcels reach their destinations on time,” said Sushil Kumar Tiwari, chief postmaster, GPO Lucknow.

“It’s been a long time since I celebrated Raksha Bandhan with my sister    as we are deployed on special duty. So, we don’t deliver any other items but focus on delivering only rakhis,” said Sunil Kumar, 29. Kumar said for eight years he hardly got time to visit his sister in Etawah due to work commitments, which increase during occasions like ‘Raksha Bandhan.’

Many ‘dakiyas’ even work beyond their official 9 am to 5 pm time to ensure that all rakhis are delivered.

“I have not been able to celebrate the festival for past three years as workload on Raksha Bandhan is much more and then people too have lots of expectations from us,” said a 30-year-old postman from Etawah.

“Delivering rakhis on time and seeing the joy in the eyes of the receiver makes us happy. At times the receiver’s joy is all the more when the parcels are delivered at the last minute. People thank us profusely and this means a lot to us,” said Shri Prakash, 30, who said he hardly gets time to be with his Lakhimpur Kheri-based sister.

At times, women ‘dakiyas’ tie rakhi to their male colleagues to ensure that they don’t miss being with their sisters and vice versa.

“We’re delivering more rakhis than before because to date it is the cheapest mode of delivering the rakhi parcels,” said Narendra Pal, 57, one of the oldest ‘dakiya’ at GPO, who has been working since 1989.

The women ‘dakiyas’ who too are there in big numbers at GPO, Lucknow said they enjoy the festival too by tying rakhis on the wrists of their male colleagues. “We tie rakhi to our male colleagues who are not able to go home. We work together and hence do not let them be sad,” said Laxmi Dhasmana, a postwoman.

“We are delighted when we see faces beaming with joy on receiving rakhis,” said Laxmi’s colleague Archana Srivastava.

“Women colleagues who are like sisters tie rakhi to us to ensure that we don’t miss our sisters on the festival,” said Deepak Soni, from Gonda.



Department of Posts made Special arrangement for Raksha Bandhan Festival, 1.76 lakh Rakhi mails delivered from Post Offices in Varanasi Region

In the hi-tech society, the importance of silk threads of Rakhi is still intact amidst the virtual relationships. The Postal Department made all the arrangements for this festival including launch of waterproof designer envelopes for sending Rakhi, special sorting and delivery of Rakhi mails till late evening. Postal Officials are leaving no stone unturned to ensure that each ‘rakhi’ reaches its intended ‘kalai (wrist)’ on time. “These ‘dakiyas’ display exemplary commitment and spend the whole day delivering ‘rakhi’ on priority basis to ensure that all the Rakhi mails reach their destinations on time,” said Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region.

Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav said that more than 1.15 lakh Rakhi mails were sent to the various parts of country and even abroad, while 1.76 lakh Rakhi mails were delivered by the Post Offices in Varanasi Region. Special arrangements have been made for prompt processing of Rakhi mails from the booking to delivery point. On August 30, about 23 thousand Rakhi mails were delivered by the Post Offices in Varanasi Region.


Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the importance of Raksha Bandhan was seen not only in India but also in foreign countries. 1,125 rakhis were sent by Speed Post and Registered Letter from Post Offices of Varanasi Region to countries like USA, UK, Singapore, UAE, Germany, Saudi Arabia, France, New Zealand, Australia, South Africa, Canada, Oman etc. At the same time, sisters living abroad also sent Rakhis to their brothers through the Postal Department, which were delivered immediately through postmen. “Delivering rakhis on time and seeing the joy in the eyes of the receiver makes us happy. At times the receiver’s joy is all the more when the Rakhi mails are delivered at the last minute. People thank Post Office profusely and this means a lot to us,” said Postmaster General Mr. Yadav.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said We’re booking and delivering more rakhis than before because to date it is the cheapest mode of delivering the rakhi mails. Along with booking of Rakhi mail, special arrangements were made by the Postal Department for special sorting and their quick delivery from Post Offices. We are delighted when we see faces beaming with joy on receiving rakhis, said Mr. Yadav. The Department of Posts, which has been spreading happiness through letters, has also given a new dimension to this festival of relationships, added Mr. Yadav.



Hindustan Times : Postal Department works till late to deliver 1.76L Rakhi mail in Varanasi Region


Raksha Bandhan with India Post : राखी के धागों की अहमियत बरकरार, वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से 1.76 लाख राखी डाक का वितरण

हाईटेक समाज में वर्चुअल होते रिश्तों के बीच राखी के रेशम धागों की अहमियत अभी भी बरकरार है। डाक विभाग ने भी इस त्यौहार को लेकर तमाम तैयारियाँ की। डाक विभाग ने जहाँ राखी भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे की व्यवस्था की, वहीं देर शाम तक डाकिया लोगों की राखी-डाक वितरित करते रहे, ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रह जाये। लोगों ने अपनी ख़ुशी का इजहार डाक विभाग को शुक्रिया कहकर किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से 1.15 लाख से ज्यादा राखियाँ देश-विदेश में भेजी गईं, वहीं देश-विदेश से प्राप्त 1.76 लाख राखी डाक का वितरण यहाँ डाकघरों द्वारा किया गया। रक्षाबंधन के लिए डाक वितरण के विशेष प्रबंध किए गए। अकेले 30 अगस्त को लगभग 23 हजार राखी डाक का वितरण वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों द्वारा लोगों को किया गया।   

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि रक्षाबंधन की महत्ता सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी खूब देखी गई। संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, सऊदी अरब, फ़्रांस, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, ओमान इत्यादि तमाम देशों में 1,125 राखी डाक स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पत्र द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से भेजी गईं। वहीं विदेशों में रह रही बहनों ने भी अपने भाइयों को डाक विभाग के माध्यम से राखी भेजा, जिन्हें डाकिया के माध्यम से तुरंत वितरित कराया गया।




पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने राखी डाक की बुकिंग के साथ-साथ स्पेशल सॉर्टिंग और इनके त्वरित वितरण हेतु डाकघरों से लेकर रेलवे मेल सर्विस और सॉर्टिंग हब तक में विशेष प्रबंध किये। आज भी डाक अपना संदेश भेजने का सबसे सरल और सुलभ माध्यम है, ऐसे में रक्षाबंधन पर ज्यादातर राखियां डाक से ही भेजी जाती हैं। चिट्ठियों के माध्यम से खुशियां बिखेरते रहने वाले डाक विभाग ने रिश्तों के इस त्यौहार को भी एक नया आयाम दिया है।





Wednesday, August 30, 2023

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव को सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने ‘साहित्य शिल्पी सम्मान’ से किया सम्मानित

प्रख़्यात ब्लॉगर, साहित्यकार एवं सम्प्रति वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव को विशिष्ट कृतित्व, रचनाधर्मिता और प्रशासन के साथ-साथ सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य  ने ‘साहित्य शिल्पी सम्मान’ से सम्मानित किया। राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘सच की दस्तक’ द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में आयोजित सम्मान समारोह में 28 अगस्त को उक्त सम्मान प्रदान किया गया। 


बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्री कृष्ण कुमार यादव की विभिन्न विधाओं में सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। देश-विदेश की तमाम पत्र-पत्रिकाओं और इण्टरनेट पर निरंतर प्रकाशन के साथ आकाशवाणी व दूरदर्शन से भी विभिन्न विधाओं में आपकी सृजनात्मकता का प्रसारण होता रहता है। आपके कृतित्व पर एक पुस्तक ‘बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव’ भी प्रकाशित हो चुकी है।

गौरतलब है कि श्री कृष्ण कुमार यादव लोकप्रिय प्रशासक के साथ ही सामाजिक, साहित्यिक और समसामयिक मुद्दों से सम्बंधित विषयों पर प्रमुखता से लेखन करने वाले साहित्यकार, विचारक और ब्लॉगर भी हैं। देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा आपको शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ‘‘अवध सम्मान’’, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा ‘‘साहित्य-सम्मान’’, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त द्वारा ‘‘विज्ञान परिषद शताब्दी सम्मान’’ से विभूषित आपको अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन, नेपाल, भूटान और श्रीलंका में भी सम्मानित किया जा चुका है। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक श्री यादव  लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। आपके परिवार को यह गौरव प्राप्त है कि साहित्य में तीन पीढ़ियाँ सक्रिय हैं। आपके पिताजी श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ आपकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा भी चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार हैं, वहीं बड़ी बेटी अक्षिता (पाखी) अपनी उपलब्धियों हेतु भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हैं।

इस अवसर पर प्रो. गोपबन्धु मिश्र, पूर्व कुलपति श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, गुजरात, प्रो. प्रेम नारायण सिंह, निदेशक, अन्तर विश्वविद्यालय, अध्यापक शिक्षा केन्द्र (बी.एच.यू.), वाराणसी, डॉ. नागेन्द्र सिंह, महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान, श्री रमेश जायसवाल, विधायक, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, सच की दस्तक पत्रिका के प्रधान सम्पादक श्री बृजेश कुमार सहित तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुभद्रा कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री राकेश शर्मा ने किया।