Wednesday, November 26, 2014

पत्र लेखन विधा के प्रोत्साहन हेतु 44वीं यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन पत्र लेखन प्रतियोगिता का 4 जनवरी, 2015 को आयोजन

युवाओं में पत्र लेखन विधा को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में  15 वर्ष (31 मार्च 2015 के अनुसार) तक के बच्चों के लिए वैश्विक स्तर पर 4 जनवरी 2015, रविवार को 10.00 बजे से 11.00 बजे तक ‘‘उस संसार के बारे में हमें बताइये, जिसमें आप विकसित होना चाहते हैं’’ ¼Tell us about the world you want to grow up in½ विषय पर 44वीं यूपीयू पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। पत्र अंग्रेजी या संविधान की आठवीं सूची में निर्दिष्ट किसी भी भाषा में 800 शब्दों की सीमा में लिखना होगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  इस प्रतियोगिता का आयोजन सभी डाक सर्किल/परिक्षेत्रों के मुख्यालय पर किया जायेगा। उत्तर प्रदेश में इस प्रतियोगिता का आयोजन इलाहाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, बरेली और गाजियाबाद में किया जायेगा। श्री यादव ने यह भी बताया कि यदि विभिन्न स्कूलों-कालेजों के प्रधानाचार्य चाहें तो उक्त प्रतियोगिता डाक विभाग से मिलकर अपने स्तर पर भी स्वतंत्र रूप से करा सकते है। डाक विभाग प्रतियोगी प्रविष्टियों को उनसे एकत्र कर परिमंडलीय कार्यालय, लखनऊ को भेजेगा।

डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर 2014 है। प्रतियोगिता हेतु आवेदन करने का प्रारूप सम्बन्धित प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है, हालांकि सभी मण्डलीय अधीक्षकों को व्यापक प्रचार व प्रमुख स्कूलों को प्रारूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं ।

निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता का मूल्यांकन परिमण्डलीय स्तर पर किया जायेगा तथा श्रेष्ठ तीन पत्र लेखन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमशः रू0 5000, रू0 3000 व रू0 2000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाणपत्र सहित दिया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक परिमण्डल की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को 1000 रूपये का सांत्वना  पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रविष्टि को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जायेगा। 

No comments: