Wednesday, April 22, 2009
नैनो कार की बुकिंग अब डाकघरों से
टाटा की बहुप्रतीक्षित नैनो कार की बुकिंग अब डाकघरों से भी होगी। टाटा मोटर्स फायनेंस लि0 एवं भारतीय डाक विभाग के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत 21 अप्रैल 2009 से भारत के 141 शहरों के 200 डाकघरों की मार्फत नैनो की बुकिंग हेतु फार्मों की बिक्री एवं तत्पश्चात फार्म पूर्णतया भरने के बाद डाकघरों में जमा करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। यह प्रक्रिया 25 अप्रैल 2009 तक चलेगी। गौरतलब है कि डाकघरों से पहले से ही संघ लोक सेवा आयोग विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा आयोजित परीक्षाओं एवं तमाम इंजीनियरिंग एवं मेडिकल परीक्षाओं के फार्मों की बिक्री हो रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
अरे वाह! फिर तो मैं चला डाकघर की ओर.
क्या बात है डाकिया बाबू, आप तो डाकघरों को माडर्न बनाकर ही छोडेंगे.
क्या बात है डाकिया बाबू, आप तो डाकघरों को माडर्न बनाकर ही छोडेंगे.
वाह री मेरी नैनो....अब डाकघर ने भी नयनों में बसा लिया.
नैनो कार बुकिंग फार्म की बिक्री डाकघर से होने में ग्राहकों को बहुत आसानी होगी. जानकारी के लिए धन्यवाद.........
Post a Comment