विख्यात विभूतियों पर डाक टिकट जारी करने की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डाक विभाग अब साहित्यकारों पर डाक टिकट जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसकी शुरुआत हिंदी के महान साहित्यकारों से की जा सकती है। पिछले दिनों संचार मंत्री के हवाले से विभिन्न अख़बारों ने इसके संकेत दिए। साहित्य जगत लोगों को इन डाक टिकटों का बेसब्री इंतज़ार रहेगा।
गौरतलब है कि डाक विभाग ने तीन सितंबर, 2014 को ही आठ संगीतकारों पर एक साथ डाक टिकट जारी किया था। डाक टिकटों के इस सेट में भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में जानी मानी हस्तियों जैसे पंडित रविशंकर, पंडित भीम सेन जोशी, सुश्री डीके पट्टाम्मल, पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर, सुश्री गंगूबाई हंगल, पंडित कुमार गंधर्व, उस्ताद विलायत खां और उस्ताद अली अकबर खां आदि शामिल हैं।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक टिकट महज लिफाफे पर चिपकने वाले स्टांप नहीं, यह संस्कृति के राजदूत हैं।
No comments:
Post a Comment