Saturday, April 4, 2009
डाक सेवाओं के कालानुक्रम विस्तार को दर्शाती पुस्तक
भारतीय डाक सेवा के अधिकारी कृष्ण कुमार यादव द्वारा लिखित पुस्तक ''India Post : 150 Glorious Year'' भारत में डाक सेवाओं के कालानुक्रम विस्तार को दर्शाती है। इस पुस्तक में उल्लिखित ऐतिहासिक तथ्य इसकी पठनीयता में और वृद्धि करते हैं। इससे पूर्व डाक सेवाओं पर तमाम पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं पर सभी तथ्यों और उनसे जुड़े विवरणों को एक जगह एकत्र कर इस प्रकार सारगर्भित रूप में प्रस्तुत करने का यह प्रथम प्रयास है। पुस्तक में तमाम नई सेवाओं के आरम्भ, विभिन्न समयों पर डाक सेवाओं में हुए महत्वपूर्ण परिवर्तन, व्यक्ति विशेष की विशिष्टता से जुड़े तथ्यों, डाक टिकटों और उनके संग्रह से जुड़ी तमाम रोचक बातों का समावेश इसे न सिर्फ डाक विभाग से जुड़े लोगों हेतु आवश्यक बनाता है बल्कि शोधार्थियों, फिलेटलिस्ट एवं जन सामान्य हेतु भी महत्वपूर्ण बनाता है। पुस्तक में 2300 ई0 पूर्व से लेकर वर्ष 2006 तक की जानकारियाँ एवं तथ्य उपलब्ध कराये गये हैं। नागरिक उत्तर प्रदेश, लखनऊ, द्वारा वर्ष 2006 में प्रकाशित इस पुस्तक का मूल्य रू0 250/- मात्र है।
Labels:
के.के. यादव,
पुस्तक एवं पत्र-पत्रिकाएं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
बेहद जानकारी भरी पुस्तक है.
इससे पूर्व डाक सेवाओं पर तमाम पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं पर सभी तथ्यों और उनसे जुड़े विवरणों को एक जगह एकत्र कर इस प्रकार सारगर्भित रूप में प्रस्तुत करने का यह प्रथम प्रयास है।
_____________________________
डाक विभाग एक पुराना विभाग है. उसके कार्यों को इसी तरह सामने lane की जरुरत है..के. के. यादव जी को इस पुस्तक हेतु बधाई.
बहुत खूब कृष्ण कुमार जी! आप तो प्रशासक के साथ-साथ अच्छे लेखक भी निकले...मुबारकवाद !!
Nice work..Congts.
यह पुस्तक नहीं, स्वयं में एक विस्तृत दस्तावेज है...इस कार्य को जारी रखें.
Post a Comment